श्रद्धालुओं को किया महाप्रसाद वितरित
Chhindwara News : सौंसर। नगर के वार्ड क्रमांक 14 स्थित राम वन गमन पथ मार्ग स्थित पांचवी टेकड़ी पर श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में त्रिदिवसीय बारह ज्योतिर्लिंग के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शनिवार को प्रात: 7 बजे से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंत्रोच्चार के साथ शुरू किया गया।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा इंदरचंद डागा तथा जिला पंचायत सदस्य संदीप भाऊ मोहोड़ मौजूद रहे।
बारह ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राधेश्याम सुधा, जिला पंचायत सदस्य संदीप भाऊ मोहोड़, इंदरचंद डागा, मोहन ताजने, दिलीप बत्रा, रोहित सिंह, मोंटी ठाकुर,

अरज जैस्वाल, राजीव जैस्वाल, अनिल देशमुख, सुनील पिम्पलकर, नरोत्तम पटेल, नरेश गोयल, दयाराम लोनारे, राजेंद्र बत्रा, सहपत्निक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण भी किया गया।

एक पेड मां के नाम अंतर्गत पौधरोपण किया गया श्री राम वन गमन पथ मार्ग पर पांचवी टेकड़ी पर श्री राम सेवा समिति ,
के तत्वाधान में पिपला नारायणवार में सांसद पिता नरेंद्र साहू की उपस्थिति में समिति के सदस्यों द्वारा पीपल के पौधे का रोपण किया गया।
ये रहे उपस्थित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सुधा, ब्रजकिशोर माहेश्वरी,
लक्षमण चाके, रामनारायण चड्ढा, नरेंद्र सिंह ठाकुर, युवराज जिचकर, रवि धुर्वे, दर्शन झाड़े, विजय आमले, युवराज बेंडे, दिगम्बर वरुड़कर क्षेत्र के समस्त नागरिक उपस्थित थे।
Read More…Chhindwara News : पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने खाया जहर
Read More…Mandideep News : बच्चों को सिखाया गौरी-गणेश प्रतिमा बनाना