Chhindwara News : बेकाबू ट्रक: 5 बाईक को रौंदता हुआ कार से टकराया, एक की मौत

बंजारी माता मंदिर के सामने हादसा, चार घायल

Chhindwara News : सौंसर। बंजारी माता मंदिर के सामने गुरूवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इस दुर्घटना में 4 लोग घायल भी हो गए।

बताया जाता है कि छिंदवाड़ा से सौंसर की ओर आ रहे एक ट्रक के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ।

पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8.30 बजे छिंदवाड़ा से सौंसर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 58 बी 2077 का बंजारी माता मंदिर के सामने ढलान पर अचानक ब्रेक फेल हो गया।

इसके बाद तेज रफ्तार ट्रक ने पार्किंग में खड़ी 5 बाइक, एक कार सहित बंजारी माता मंदिर के सामने दान रसीद काट रहे युवक आमला सौंसर निवासी प्रशांत पिता आनंदराव धुर्वे को टक्कर मार दी।

इस घटना में प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में जाम सावली निवासी गजानन पिता राजेंद्र मचलकर 70 वर्ष, मोहगांव निवासी राहुल पिता सुभाष शेंदे 27 वर्ष का सौंसर सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।

दो घायलों खुटामा निवासी राजू पिता बापुराव आहके 39 वर्ष और अंशिका पिता राजू आहले 3 वर्ष को गंभीर चोटें होने के कारण छिंदवाड़ा रेफर किया है।

सूचना मिलते ही सौंसर एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, एसडीओपी डीव्हीएस नागर, तहसीलदार, थाना प्रभारी एबी मर्सकोले और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

Read More…Chhindwara News : यहां रोज हो रहा 5 क्विंटल का फलाहारी भंडारा

Read More…Chhindwara News : अवैध कालोनी : एक पड़ताल क्या शुरू की, आने लगे रोहना से फोन!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *