Chhindwara news : अभियान से ग्रामीणों को फायदा मिलेगा : साहू

जनता के बीच पहुंचे सांसद, समस्याएं सुनी

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। पदयात्रा कर जामसांवली पहुंचे हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद सांसद बंटी विवेक साहू फिर जनता के बीच पहुंच गए।

उन्होंने पांढुर्णा जिले में मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत ग्राम पंचायत सिवनी में जनसमस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने कहा कि मेरा गांव मेरा सांसद अभियान ग्रामीणों की समस्या दूर करने के लिए प्रारंभ किया गया है और इस अभियान से निश्चित रूप से सभी को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है।

सांसद ने कहा कि मोदी जी की गारंटी है कि एक भी व्यक्ति नहीं मिला जिन्हें किसान सम्मान निधि का फायदा नहीं मिल रहा हो।

लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बहनों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

Read More…Chhindwara News : आधे घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, घायल को एसडीएम ने भेजा अस्पताल

2.16 करोड़ की सौगात दी

सांसद बंटी विवेक साहू ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी में 2.16 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती भारती पराड़कर, ग्राम पंचायत समिति सीमाबाई सरेयाम, उप सरपंच प्रकाश धारपुरे एवं अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Read More…Chhindwara News : कमलनाथ व नकुलनाथ 19 को आएंगे छिंदवाड़ा

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *