जिला अस्पताल में मिला युवक, पुलिस कर रही पूछताछ
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में अक्सर मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ती है।
इसका कई लोग नाजायज फायदा उठाते हुए अपना रक्त बेचने के लिए भी तैयार हो जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
मंगलवार को पुलिस ने जिला अस्पताल से एक युवक को पकड़ा है जो 3 हजार रुपए में अपना एक यूनिट खून बेचने के लिए तैयार हो गया था।
वह खून बेच पाता उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
सूचना पर कोतवाली टीआई उमेश गोहलानी खुद मौके पर पहुंचे और इस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली ले गए।
पकड़े गए युवक का नाम उमेश धुर्वे बताया जा रहा है जो परतला का निवासी है।
पुलिस की प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवक अपने किसी रिश्तेदार को देखने के लिए अस्पताल आया था।
उसी दौरान गायनिक वार्ड में भर्ती पुस्तरिया पति पप्पू धुर्वे 27 वर्ष निवासी मोहगांव मुकासा नवेगांव को खून की आवश्यकता थी।
महिला मरीज के पति को उमेश मिला जो ३ हजार रुपए में ब्लड देने को तैयार हो गया।
बाद में मरीज के पति ने ‘मोल-भाव’ किया तो खून का सौदा 1 हजार 800 रुपये में दोनों के बीच हुआ।
ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस को दी सूचना बताया जा रहा है कि यह युवक ब्लड बैंक के कर्मचारियों को संदिग्ध लगा।
इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि युवक से पूछताछ चल रही है।
पुलिस ने युवक का किसी रैकेट से जुड़े होने की आशंका से इंकार किया है।
Read More…Kanafoosee : दमदार नहीं ‘दुम’ दार नेता हैं कोयलांचल के बाबूजी…!
Read More…Chhindwara News : सांसद की पहल पर छिंदवाड़ा को मिला रेल कोच रेस्टोरेंट