कलेक्टर के नाम ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, की कार्यवाही की मांग
Chhindwara News : सौंसर। एक ओर सरकार जहां एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर पूरे देश में हरियाली व सुख समृद्धि की कामना कर रही है,
तो दूसरी ओर सौंसर में वन विभाग व राजस्व विभाग के जिम्मेदार सरकार की इस मुहिम को पलीता लगते नजर आ रहे हैं।
मामला सौंसर तहसील के ग्राम पिपला नारायणवार क्षेत्र का है जहां लगभग अप्रैल माह से लकड़ी माफिया बेखौफ होकर किसानों के खेतों, नालों,
नदियों के बगल से हरे भरे पेड़ों आजन, सागौन व अन्य प्रजातियों की लकडिय़ां बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों मे भरकर, माफिया लेकर जा रहे है।
इस तरह चल रहे अवैध कटाई की जानकारी क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन के जिम्मेदारों को दी किन्तु जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन माफिया को प्रशासन के ही कुछ जिम्मेदारों ने खुली छूट दी है।
किसानों व क्षेत्र के लोगों ने जब मामले को लेकर शोर मचाया तब जिम्मेदार कुंभकरणीय नींद से जागे।
राजस्व व वन विभाग का अमला मौका स्थल पहुंचा व पंचनामा की कार्यवाही कर मामले से इतिश्री कर दी।
किसानों का कहना है कि लकड़ी माफियाओं ने सैकड़ो बड़े-बड़े हरे भरे पेड़ों को काट दिया है।
किसानों ने पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
Read More…Kanafoosee : ‘जूतम’ पैजार कांग्रेस में, चर्चा में आ गए भाजपा महामंत्री परमजीत!
Read More…Chhindwara News : किसानों ने मांगी फसल बीमा योजना की राशि