परिजनों ने की मुआवजे की मांग
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। उमरिया इसरा में एक ढाबे में शॉर्ट सर्किट के कारण एक कर्मचारी की मौत हो गई।
बताया जाता है कि हादसा उस वक्त हुआ जब उक्त कर्मचारी ढाबे की बिजली सप्लाई चालू कर रहा था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा नगर के नई आबादी क्षेत्र में रहने वाले शंकर उर्फ टुरंग डेहरिया उम्र 45 वर्ष उमरिया ईसरा में एक ढाबे में काम करता था।

बताया जा रहा है कि सुबह वह लाइट चालू कर रहा था तभी अचानक शार्ट सर्किट के कारण उसे रिटर्न करंट मार गया और वह बेसुध होकर गिर गया।
काफी देर तक युवक जमीन पर पड़ा रहा।
बाद में जब तक उसे अस्पताल लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने मर्ग कायम किया और छिंदवाड़ा में
पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया है।
इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की।
परिजनों का कहना था कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है जिसकी जांच की जानी चाहिए।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
Read More…Chhindwara News : बाईक चोर गिरोह धराया; 4 आरोपियों से 4 बाईक जब्त
Read More…Chhindwara News : पदयात्रा में सांसद ने सुनी जनता की समस्याएं