Communal Marriage : सांसद ने आदिवासी कन्याओं के पांव पखारे

392 जोड़ों का विधि विधान से कराया विवाह

Communal Marriage : छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने परिजनों की भांति ही कन्याओं के पैर पखारे और वर वधू को आशीर्वाद दिया।

मौका था मोहखेड़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का।

इस अवसर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि

भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है,

अब गरीब परिवार के लोगों को उनकी बेटियों की शादी की चिंता नहीं करनी पड़ती है,

जब से भाजपा सरकार बनी है, तब से गरीबों की चिन्ता खत्म हो गई है।

सम्मेलन में 392 जोड़ो के विवाह संपन्न कराए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने कहा की पहले गरीब परिवार के लोग सोचते थे कि

उनकी बेटी की शादी कैसे होगी। जब गांव में किसी बडे परिवार में बेटी की शादी होती थी

तो गरीब परिवार का सपना होता था कि उनकी बेटी की शादी भी इस तरह से होनी चाहिए,

उनके इस सपने को भाजपा सरकार ने पूरा किया है।

पहले गरीब परिवार में चन्द लोगों की मौजूदगी में ही शादी हो जाया करती थी लेकिन

मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में

सभी व्यवस्थाओं के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी में धूमधाम से विवाह सम्पन कराए जा रहे है।

धूमधाम से निकली बारात

मोहखेड़ में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 392 दूल्हों की बरात धूमधाम से निकाली गई।

जिसमें सांसद बंटी विवेक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

बरात के विवाह स्थल पहुंचने पर आंगनवाडिय़ों की कार्यकर्ताओं और अन्य पदाधिकारियों

द्वारा बरातियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद विवाह स्थल पर गायत्री परिवार एवं

आदिवासी समाज के रीति रिवाज से सभी 392 जोड़ों के विवाह सम्पन कराये गये।

सांसद श्री साहू ने स्वयं कार्यक्रम में मौजूद रहकर सामुहिक विवाह को पूर्ण कराया।

जोड़ों को दी 1 करोड़ 92 लाख 08 हजार की सहायता राशि

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू ने

अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रत्येक जोड़े को 49 हजार की राशि के चैक उपहार स्वरूप प्रदान किये।

392 जोड़ों को कुल 1 करोड़ 92 लाख 08 हजार की सहायता राशि के चैक प्रदान किये गए।

ये रहे मौजूद

सामुहिक विवाह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक नाना मोहोड़,

वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रिजवान कुरैशी,

पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, विधायक विजय चोरे, नीलेश उईके, सदन साहू, कृष्णा डिगरसे,

लखन लाल डोंगरे, गगन घटकड़े, लाल सिंह बट्टी, धर्मराज कुमरे, विंदू बट्टी,

संतोष साहू, वेद सिसोदिया, ममता ढोबले, ललिता घोंघे, विपिन कराडे, दिनेश घोरसे,

सुदामा ढोबले, मदन साहू, दर्शन झाडे, एसडीएम रमेश मेहरा, सीईओ राहुल पटेल

सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Read More…Serious : मोबाइल की लत ने ले ली बच्ची की जान

Read More…Religious Festival : 108 जोड़ों ने की श्री सत्यनारायण कथा

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *