Complaint : तथाकथित पत्रकारों ने अस्पताल में की अभद्रता, मामला दर्ज

शासकीय कर्मचारियों ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

Complaint : छिंदवाड़ा। हर्रई अस्पताल में देर रात घुसकर स्वास्थ्य महकमे के साथ अभद्रता करना क्षेत्र के

दो तथाकथित पत्रकारों को महंगा पड़ गया। एक कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों तथाकथित पत्रकारों

के विरुद्ध एसटी-एससी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपियों के नाम रत्नेश डेहरिया और आसु रजक बताए जाते हैं।

इससे पहले शासकीय कर्मचारियों ने रैली निकाली जो मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची।

इस रैली में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों ने बताया कि तथाकथित पत्रकार रत्नेश डेहरिया और आसु रजक

23-24 जुलाई की मध्य रात्रि लगभग 12.30 बजे शराब के नशे में सिविल अस्पताल आए और

स्टाफ से गाली गलौच एवं अभद्रता करने लगे। दोनों तथाकथित पत्रकार अस्पताल के गायनिक वार्ड में भी घुसे

जहां पुरुषों को आने की अनुमति नहीं है। नशे में दोनों पत्रकारों ने मौजूद स्टाफ के साथ जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे कर्मचारियों ने आरोपियों पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस ज्ञापन के कुछ देर बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों रत्नेश डेहरिया और आसु रजक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

हर्रई सिविल अस्पताल में पदस्थ मेडिकल आफिसर सुलभ मरावी की शिकायत पर

बीएनएस की धारा 132, 221, 329(3), 3(5) एवं एसटीएससी एक्ट की धारा

3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(va) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Read More…Negligence : बंद आंखों से जांच कर रहा आबकारी विभाग!

Read More…Construction : नपेगा कांग्रेस के युवा नेता का काम्पलेक्स

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *