कांग्रेस में भी अब नेताओं के शामिल होने की लगी होड़; इन चार राज्यों के दिग्गजों ने थामा हाथ का साथ

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले अपने नेताओं के पाला बदलने की चुनौती से रूबरू होती रही कांग्रेस बुधवार को न केवल इसे थामती नजर आयी, बल्कि बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से लेकर झारखंड के भाजपा समेत कई अन्य दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कर इस रूख को बदलने की पहल शुरू की। बिहार से पांच बार के लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस का दामन थामते हुए अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया।

कांग्रेस मुख्यालय में दिखा बदला-बदला नजारा
उत्तर प्रदेश में अमरोहा के बसपा से निलंबित सांसद दानिश अली ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। चुनाव से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के मुखर नेताओं में शामिल पूर्व सांसद लाल सिंह का कांग्रेस में शामिल होना भी पार्टी के लिए सूबे में बड़ी कामयाबी रही। वहीं, झारखंड के भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए को मजबूत करने की कसम खायी। कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार का नजारा लंबे अर्से बाद बदला-बदला दिखा जब भाजपा और अन्य दलों से आकर पार्टी में शामिल होने की लाइन लगी रही और इस सिलसिले की शुरूआत झारखंड से भाजपा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल से हुई।
झारखंड के प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा की मौजूदगी में मांडू के विधायक पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा। सूबे के वरिष्ठ नेता टेक लाल महतो के बेटे पटेल ने कहा कि भाजपा में उनकी विचारधारा के लिए जगह नहीं, इसीलिए वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं। मीर ने कहा,
झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई अन्य नेता जल्द ही कांग्रेस में आएंगे।

जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय
बिहार के प्रभारी मोहन प्रकाश और पवन खेड़ा की मौजूदगी में दोपहर बाद साढे तीन बजे अपने दल-बल के साथ पहुंचे पप्पू यादव ने कांग्रेस का तिरंगा पटका पहनकर पार्टी की सदस्यता ली और अपनी जन अधिकार पार्टी के कांग्रेस में विलय की घोषणा की। सीमांचल की राजनीति में पैठ रखने वाले पप्पू यादव ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें सम्मान दिया है और वह लोकतंत्र तथा संविधान बचाने के लिए तानाशाही के खिलाफ पार्टी की लड़ाई में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस में उनको शामिल करने में सूत्रधार की भूमिका निभाने वाली पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी का विशेष आभार जताते हुए कहा, दोनों ने हमें बहुत प्यार दिया है।

पीडीपी-भाजपा सरकार के समय भाजपा कोटे से मंत्री रहे जम्मू के वरिष्ठ नेता पूर्व लोकसभा सांसद लाल सिंह चार बजे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और राज्य के एआइसीसी प्रभारी भरत सिंह सोलंकी तथा पवन खेड़ा ने उनको कांग्रेस का पटका पहना पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर लाल सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत बताते हुए कहा कि सूबे ही नहीं देश में हालात बदलने की जरूरत है।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *