Congress News : जिन्होने लिफाफा दिया वो बच गए, नहीं दिया तो चला दिया बुल्डोजर : कांग्रेस

भाजपा विधायक पर भी आरोप, कृषि भूमि पर काट दी अवैध कॉलोनी!

Congress News : छिंदवाड़ा। जिले में अवैध कालोनी काटे जाने का मामला गर्माता जा रहा है।

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरते हुए इसे मुद्दा बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

कांग्रेस एसटी प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक उइके ने इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होने कहा है कि जिला मुख्यालय सहित जिले भर में भाजपा व प्रशासनिक गठजोड़ ने अवैध कॉलोनी के नाम पर द्वेष पूर्ण कार्रवाई करते हुए जमकर वसूली की है।

जिन्होंने लिफाफा दिया वे बच गए और जिन्होंने नहीं दिया उनकी कॉलोनी पर बुल्डोजर चला दिया गया।

अशोक उईके ने कहा कि अब सवाल यह उठ रहा है कि भाजपा विधायक कमलेश प्रताप शाह की अवैध कॉलोनी के खिलाफ कब कार्रवाई होगी।

उन्होने कहा कि भाजपा विधायक कमलेश शाह ने हर्रई में स्वयं की कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी एवं व्यवसायिक दुकानों का निर्माण किया।

रेरा विनियमन और विकास अधिनियम की अनुमति लिए बगैर कॉलोनी काट दी।

इतना ही नहीं नियम विरुद्ध शासकीय योजना से कॉलोनी तक पक्की सड़के व नाली का निर्माण भी कराया।

सम्पूर्ण मामले की जब तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत दी गई तो

उन्होंने दबाव में आकर झूठी जानकारी दी, किन्तु पुन: शिकायत करने पर तत्कालीन तहसीलदार

ने स्पष्ट किया कि जिस भूमि पर कॉलोनी व दुकानों का निर्माण कराया गया है

वह कमलेश प्रताप शाह वर्तमान भाजपा विधायक के नाम पर दर्ज है।

श्री उइके ने भाजपा सरकार से प्रश्न किया है कि इस सम्पूर्ण मामले में विधायक कमलेश प्रताप शाह के खिलाफ

कब कार्रवाई की जाएगी या फिर जिस तरह अन्य संगीन मामलों को दबाया जा रहा है

वैसे ही इसे भी दबा दिया जाएगा।

243 दुकान व मकानों का निर्माण

प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस एसटी सेल के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक उइके ने कहा कि भाजपा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने

हर्रई में स्वयं की कृषि भूमि पर अवैध तरीके से कॉलोनी व व्यावसायिक दुकान निर्माण हेतु जमीन बेची है।

उन्होने आरोप लगाए कि हर्रई के वार्ड क्रमांक 8 में 99, वार्ड क्रमांक 13 में 74, वार्ड क्रमांक 14 में

55 एवं 15 अन्य दुकान व मकान का निर्माण हुआ है।

इस प्रकार कुल 243 दुकान व मकान अवैध है। चेतावनी देते हुए अशोक उइके ने कहा कि भाजपा विधायक कमलेश शाह

व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती माधवी शाह के द्वारा किए गए गबन, घोटाले व भ्रष्टाचार की यह श्रृंखला आगे भी सतत जारी रहेगी।

Read More…Chhindwara News : कुआं धंसा, मां-बेटे समेत 3 दबे

Read More…Congress News : भाजपा में आपसी घमासान, कांग्रेस किला मजबूत करने में लगी

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *