सीएम के आगमन पर की थी नारेबाजी
अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। अक्सर पारंपरिक राजनीतिक प्रतिद्वंदी दल भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करते नजर आते हैं। पिछले दिनों दोनों दलों के जिलाध्यक्षों समेत कई नेताओं के विज्ञप्तियों द्वारा एक दूसरे पर किए गए हमले भी किसी से छिपे नहीं हैं।
इन हमलों में कई बार शब्दों से राजनैतिक मर्यादाएं तक टूट गईं लेकिन कड़वाहट कम नहीं हुई। लेकिन हाल ही में सीएम डॉ. मोहन यादव के छिंदवाड़ा दौरे में दोनों दलों के बीच सामंजस्य की ‘मिसाल’ देखने को मिली।
कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के एक पदाधिकारी अनिल यादव ने न सिर्फ सीएम का स्वागत किया बल्कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष शेषराव यादव के पक्ष में खुलकर नारेबाजी की।
वे शेषराव यादव को छिंदवाड़ा से भाजपा का लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे थे। इसका वीडियो सामने आने के बाद मामला चर्चाओं में आ गया है। बहरहाल अब यह देखना होगा कि कांग्रेस उनके द्वारा पेश ‘सामंजस्य की मिसाल’ के इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
चल रही है भाजपा में जाने की ‘बयार’
गौरतलब है कि कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा भाजपा नेता के लिए खुलेआम टिकट मांगने का यह वाकया तब हुआ है जब कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने की बयार चल रही है।
इस बयार की वजह से चल रहीं अटकलों से खुद कमलनाथ भी खुद को नहीं बचा पाए। अब इस मामले ने एक बार फिर कांग्रेस के गलियारों में सरगर्मियां बढ़ा दी हैं।