जुन्नारदेव का मामला, दूल्हा समेत 3 गिरफ्तार
Dowry Problem : जुन्नारदेव। शादी से पहले ही जब दूल्हे ने दुल्हन के परिवार को फोन कर दहेज में नगद
रुपए देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया तो यह बात दुल्हन को नागवार गुजरी।
दुल्हन ने वरमाला गले में पहनने के बजाए फांसी का फंदा चुन लिया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मामला जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत दातला का है। यहां दहेज के लालच ने एक और युवती की जान ले ली।
सगाई के बाद शादी की तैयारियों में जुटे दुल्हन के परिवार में अब मातम पसरा है।
युवती ने दूल्हे द्वारा दहेज मांगने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने इस मामले में दूल्हे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वाति रौतिया निवासी ग्राम दातला की शादी 7 मई 2025 को तय हुई थी।
उसकी सगाई हो चुकी थी और परिजन शादी की तैयारियों में जुटे थे।
इस बीच उसके होने वाले पति ने फोन पर बात करते हुए दहेज और नगद पैसों की मांग की।
गरीब मजदूर परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्वाति इस मानसिक दबाव को नहीं झेल सकी और
27 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
सुसाइड नोट भी मिला

मामले की जांच में जुटी जुन्नारदेव पुलिस मौके को युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
इसमें उसने दहेज की मांग को अपनी आत्महत्या का कारण बताया।
जांच के आधार पर पुलिस ने 18 मई को दूल्हे और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ
अपराध क्रमांक 179/25 के तहत दहेज प्रतिषेध अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।