भाजपा सरकार में कार्रवाई से कतरा रहे जिम्मेदार
Construction : छिंदवाड़ा। यूं तो नगर निगम अवैध कालोनी और अवैध निर्माण को रोकने के लिए अक्सर तत्पर
नजर आता है लेकिन कुछ मामलों में जिम्मेदार अवैध काम को मौन स्वाकृति दे देते हैं।
इस मौन स्वीकृति के बाद अवैध काम करने वालों के हौसले बढ़ जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला परासिया रोड का है।
सूत्र बताते हैं कि प्रदेश और निगम में भाजपा सरकार होने के बावजूद कांग्रेस के
एक युवा नेता की बिल्डिंग नियमों को तोड़ मरोड़कर खड़ी कर ली गई।
अब यह आधी-अधूरी बिल्डिंग निगम के नियमों को ‘चिढ़ाती’ नजर आ रही है।
यह बिल्डिंग है युवा कांग्रेस के प्रभारी एकलव्य यहाके की।
15 माह की कांग्रेस सरकार में राजनीतिक चाटुकारिता के दम पर खड़ी की गई इस बिल्डिंग पर
वर्तमान भाजपा सरकार के जिम्मेदारों की महरबानी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
पास ही एक बिल्डंग में निगम ने लगाया था बारूद
नगर निगम यदि कार्रवाई करने पर उतारू हो जाए तो नजीर भी बना सकता है।
अवैध निर्माण को लेकर परासिया रोड पर ही एकलव्य यहाके की बिल्डिंग से
कुछ मीटर दूर स्थित एक अन्य अवैध निर्माण में नगर निगम ने बारूद लगाकर उसे ढहा दिया था
लेकिन एकलव्य की बिल्डिंग के अवैध निर्माण को मौन स्वीकृति बड़े गठजोड़ की ओर इशारा कर रही है।
कुल मिलाकर यदि कहा जाए कि नगर निगम ‘नरम चारा’ देखकर कार्रवाई करती है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। E-1
Read More…Minister Visit : प्रभारी मंत्री छिंदवाड़ा पहुंचे, आज कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Read More…Protest : दमोह घटना का विरोध, अधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन