Dengue Hovac : उभेगांव में डेंगू का कहर, 1 मरीज की मौत!

एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमारी की चपेट में

Dengue Hovac : छिंदवाड़ा। ब्लॉक के ग्राम उभेगांव में डेंगू फैल गया है।

बताया जाता है कि डेंगू से ग्राम की ऐ महिला की मौत हो गई है और तकरीबन दो दर्जन लोग निजी और सरकारी अस्पताल में अपना उपचार करवा रहे हैं।

ग्राम के ओम साहू ने बताया कि गांव में डेंगू का कहर जारी है।

ग्राम के ही राकेश सिंगारे की पत्नी की मृत्यु डेंगू से हो गई है।

उन्होने बताया कि कुछ लोग निजी और कुछ सरकारी अस्पताल में डेंगे का उपचार करवा रहे हैं।

दूसरी ओर सरपंच पति सुनील डेहरिया का दावा है कि 2 या 3 लोग ही डेंगू से पीडि़त हैं।

Read More… MP Politics : ‘राजा’ का ‘मंत्री’ बनना फिलहाल ‘खटाई’ में!

सुनील डेहरिया का कहना है कि उन्होने इसकी जानकारी लगभग 4 दिन पहले ही सीएमएचओ को दी थी।

इसके बाद छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम में आई थी और ग्राम के स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अनुराग विश्वकर्मा ने मरीजों की जांच की।

स्वास्थ्य विभाग की टीम लार्वा सैंपल भी जांच के लिए ले गई है।

इसके अलावा दवा का छिड़काव गांव में करवा दिया गया है।

सांसद के पास पहुंचे ग्रामीण

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के लचर रवैये को लेकर कुछ ग्रामीण सांसद बंटी विवेक साहू के पास पहुंचे।

सांसद ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को फोन घुमाया जिसके बाद एक टीम उभेगांव के लिए रवाना हो गई है।

Read More… Two Main Characters Of Victory : बंटी ने वचन निभाया, उत्तम ने बखूबी निभाई जिम्मेदारी

अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन

मामले के संबंध में जानकारी के लिए सीएमएचओ डॉ. एनके शास्त्री और जिला मलेरिया अधिकारी देवेंद्र भालेकर से संपर्क के प्रयास किए गए लेकिन दोनों ही जिम्मेदारों ने फोन नहीं उठाया।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *