हुंडई शो रूम पहुंचे, क्षेत्रवसियों से की चर्चा
Feedback : छिंदवाड़ा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा को नंबर एक
बनाने के लिए नगर निगम द्वारा अधिक से अधिक फीडबैक कराया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके एवं निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय
नागपुर रोड स्थित हुंडई कार के शोरूम पहुंचे।
यहां पर उपस्थित सभी नागरिकों का फीडबैक महापौर एवं निगमायुक्त द्वारा कराया गया।
इसके ही महापौर विक्रम अहके ने सभी नागरिकों से सकारात्मक फीडबैक देने की अपील की।
इस दौरान महापौर और आयुक्त ने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की।
Read More…Press Conference : भाजपा ने थोपा बढ़ा हुआ संपत्तिकर और जलकर : मागो
Read More…Address : एक राष्ट्र-एक चुनाव से लोकतांत्रिक यात्रा में नए युग की शुरूआत होगी : आर्य