कलेक्टर ने रेडक्रास समिति के जिम्मेदारों को लगाई फटकार
अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। अक्षर भास्कर डिजिटल और अक्षर भास्कर समाचार पत्र की खबर का असर हुआ है। दोषपूर्ण मतदाता सूची से रेडक्रास समिति के चुनाव करवाने वालों को झटका देते हुए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जिम्मेदारों को तलब कर पहले मतदाता सूची को सुधारने का कार्य किए जाने निर्देशित किया है।
इसके बाद ही चुनाव करवाने उन्होने कहा है। सूत्र बताते हैं कि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदारों को कड़ी फटकार भी लगाई है।
इस फटकार के बाद रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. दिलीप खरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 5 मार्च 2024 को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है।
उन्होने इस प्रेस नोट के माध्यम से सोसायटी के सभी आजीवन सदस्यों को सूचित किया है कि आगामी आदेश आने पर जानकारी दी जाएगी।
सूची शुद्ध किए जाने पवन शुक्ला ने लिखा पत्र
अक्षर भास्कर डिजिटल और अक्षर भास्कर समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित किए जाने के बाद मतदाता सूची को शुद्ध किए जाने संबंधी पत्र पवन कुमार शुक्ला ने रेडक्रास सोसायटी सचिव को दिया है।
पत्र में लिखा गया है कि शाखा समिति जिला रेडक्रास सोसायटी के सूचना पटल पर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची 2024 में कई विसंगतियां तथा त्रुटियां हैं। जिन्हें निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर अद्यतन शुद्ध किया जाना अपेक्षित एवं वांछित है।
ये है मामला, पढि़ए…