कौशू के साथ जुआ फड़ का कर रहा संचालन
Gambling : छिंदवाड़ा। तामिया के बिजोरी में एक ‘भेडिय़ा’ ने आतंक मचा रखा है।
घबराइये नहीं ये वन्यप्राणी भेडिय़ा नहीं बल्कि जुआ फड़ का संचालक है
जिसे उसके दोस्तों से ‘भेडिय़ा’ की ‘उपाधि’ मिली हुई है। हालांकि वह जामई का रहने वाला बताया जाता है।
मामला अब चर्चाओं में है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कौशू और भेडिय़ा मिलकर बिजोरी भट्टी के पास जुआ फड़ संचालित कर रहे हैं।
बताया जाता है कि इस स्थान पर कौशू का सट्टे का काम भी चलता है।
इसके बावजूद कौशू को कुछ आर्थिक परेशानियां आईं और उसने भेडिय़ा के साथ मिलकर जुआ फड़ भी शुरू कर दिया।
खिलाड़ी बताते हैं कि इस जुआ फड़ में पूरी रकम हार जाने वालों के लिए लोन की भी सुविधा है
लेकिन ब्याज थोड़ा ज्यादा वसूला जाता है।
जो इस लोन को चुका नहीं पाता उसे भेडिय़ा नहीं ‘छोड़ता’ और ऐन-केन प्रकरेण पूरी वसूली कर लेता है।
बहरहाल, जुआ फड़ वाले भेडिय़ा और कौशू का आतंक क्षेत्र में अब बढ़ रहा है।

Read More…Traffic Engineering : यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने होंगे प्रयोग !