Guru Purnima : ‘गुरुओं के आर्शीवाद से ही कर पा रहा हूं जनसेवा’

क्षेत्र के धर्मगुरु, आदिवासी धर्माचार्यों सहित शिक्षकों का विधायक शाह ने किया सम्मान

Guru Purnima : हर्रई। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने

राजमहल प्रांगण हर्रई में क्षेत्र के सभी धर्मगुरु, आदिवासी धर्माचार्य, पंडा पुजारी, दादा जी एवं

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर जेईई एवं नीट में छात्र-छात्राओं को सफलता दिलाने वाले शिक्षकों को

शाल श्रीफल से सम्मानित किया। विधायक शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की उन्नति एवं

जागरूकता में क्षेत्र के धर्म गुरुओं, गोंडी धर्माचार्यों एवं ब्राह्मणों ने सदैव ही अहम भूमिका निभाई है।

समाज की वह सभी शख्सियतें जो व्यक्ति के जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए,

जिनकी संगत से समाज में शांति, सद्भाव स्थापित हो तथा जो निस्वार्थ रूप से समाज की सेवा करें,

ऐसे सभी गुरुजनों का सम्मान हमेशा करना चाहिए। समाज के कल्याण में योगदान देने वाली ऐसी पूजनीय हस्तियों

का गुरु पूर्णिमा के पर्व पर आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिला है।

विधायक श्री शाह ने कहा कि गुरुओं के आशीर्वाद से ही उन्हें भी जनता की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है।

आने वाले हर वर्ष में कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।

विधायक शाह को सभी धर्माचार्यों ने आशीर्वाद दिया।

बस स्टैंड में हजारों राहगीरों को बांटा गया फलाहार

विधायक शाह द्वारा बस स्टैंड में आयोजित भंडारे में हजारों राहगीरों को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी

फलाहार का प्रसाद वितरित किया गया। मार्ग से आने-जाने वाले बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों ने प्रसाद ग्रहण कर

विधायक शाह को धन्यवाद प्रेषित किया।

सभी भाजपा पदाधिकारी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में विधायक शाह के साथ सभी क्षेत्रीय धर्माचार्य एवं जिला पंचायत सदस्य केशर नेताम,

शंभू दयाल साहू, मंडल अध्यक्ष रामनारायण धुर्वे, मंडल अध्यक्ष दीपा डेहरिया, महामंत्री प्रियंक शर्मा,

दीपक पांडे, सौम्या जैन, राजेंद्र चौधरी, योगेश शर्मा, रमेश इरपाची, सुनील इरपाची, राकेश डेहरिया,

महेंद्र डेहरिया, श्याम डेहरिया,चंदा पटवा तथा बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

Read More…Frolic : रोहना की ‘राजनीतिक सेहत’ से खिलवाड़!

Read More…Mess : रोहना प्रकरण : बैक डेट में पारित हो गया नशामुक्त गांव का प्रस्ताव ?

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *