रेडक्रास सोसायटी के चुनावों में ‘स्वर्गीय’ करेंगे मतदान…!

दोषपूर्ण मतदाता सूची से ही चुनाव करवाने की तैयारी

छिंदवाड़ा। जी हां, इस खबर के शीर्षक को पढ़कर चौंकिए मत। रेडक्रास सोसायटी में पांच मार्च को नई कार्यकारिणी के लिए मतदान होने वाला है जिसमें ‘स्वर्गीय’ मतदान करने वाले हैं।

दरअसल, रेडक्रास सोसायटी की नई कार्यकारिणी चुनने के लिए मतदाता सूची तैयार है लेकिन मतदाता सूची दोषपूर्ण है। इससे किसी को गुरेज नहीं हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दोषपूर्ण मतदाता सूची पर कुछ सदस्यों ने आपत्ति भी जताई लेकिन कार्यकारिणी में चुने जाने की जल्दी में गंभीर आपत्ति को भी बचकाने जवाब से खारिज कर दिया गया।

रेडक्रास सोसायटी चुनाव की मतदाता सूची में सबसे बड़ा दोष ये है कि इस सूची में करीब 81 ऐसे नाम शामिल कर रखे हैं जो पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं।

गजब की बात तो ये है कि इन सदस्यों के स्वर्गवासी होने की जानकारी भी सभी सदस्यों को है। सूत्रों के अनुसार जो सदस्य स्वर्गवासी हो चुके हैं उनकी अंतिम यात्रा में वे भी शामिल हो चुके हैं जो वर्तमान में ‘जिंदा’ हैं। जब इन मृत सदस्यों का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए कहा गया तब जिम्मेदारों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इसके लिए उन्हें लिखित में आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है, इसीलिए इन नामों को नहीं हटाया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ कई जीवित सदस्यों के नाम इस मतदाता सूची से गायब है। अब सोचने वाली बात ये है कि रेडक्रास सोसायटी जैसी समाजसेवी संस्था के जिम्मेदार लोग इतना गैर जिम्मेदाराना काम कैसे कर सकते हैं और चुने जाकर समाजसेवी संस्था से ऐसा कौन सा लाभ लेना चाहते हैं जो इतने गंभीर दोष को भी नजर अंदाज किया जा रहा है।

ये स्वगवासी हो गए लेकिन अब भी वोटर

रेडक्रास सोसायटी में जो वोटर अब इस दुनिया में नहीं हैं उनमें सर्व स्वर्गीय देवीलाल शर्मा, आरजे त्रिवेदी, सुंदरलाल जायसवाल, रानी इंदुमति देवी, प्रकाश त्रिवेदी, एनएम वाडिया, वीवी परांजपे, हरवंश सिंह, बासाराम मनवानी, विजय कुमार पाटनी, श्रीमति एस वैद्य, प्रकाशचंद्र जैन, बनवारी लाल अग्रवाल, रूपचंद राय, कुबेर सिंह चौधरी, भगवान दीन राय, टीआर अग्रवाल, शंकरराव दहाड़े, एसआर सिरपुरकर, वसंत चावक, बैजनाथ सक्सेना, एसए सरदेशमुख, फजल भाई, खेमचंद संचेती, रवि दुबे, सुरेश चंद्र गुप्ता, केएनके सिंह, एमके त्रिवेदी, केएस भार्गव, नजरुद्दीन, धनपाल जैन, एफसी अग्रवाल, गोविंद मिश्रा, बहाबुद्दीन, कुबेर सिंह, गुलशन राजपूत, बीपी सोनी, पीथरस इरिक, विश्वामित्र, एमसी सरकार, सूर्यकांत जैन, जयशंकर साहू, ललित कुमार पाटनी, रोशन राजपूत, पीएन शर्मा एडवोकेट, महेंद्र कुमार जैन, योगेश त्रिवेदी, प्रदीप बैद्यमुथा, डीआर वैद्य, इंदरचंद शर्मा, मे. अरविंद केमिकल्स वर्क, एसके नारद, चंद्रभान मिगलानी, सुभाष वर्मा, नवलकिशोर राठी, डॉ. बीपी तिवारी, डॉ. आरके महाजन, पीएस एडवोकेट, अमरजीत सिंह बेदी, डॉ. जीबी बक्शी, अशोक कुमार पाटनी, महेंद्र कल्याण सिंह चंदेल, पीएस चौहान, डॉ. केएस बत्रा, डॉ. राजीव घई, डीके प्रजापति एडवोकेट, अमरजीत सिंह बेदी, देवीशंकर गुप्ता, शिव सक्सेना, मनोज गुप्ता, धनकुमार सिंघई, अरुण सोनी आदि शामिल हैं। इनके नाम अब तक नहीं हटाए गए हैं।

इनके नाम एक से अधिक बार

रेडक्रास सोसायटी की वोटर लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी हैं जो एक से अधिक बार दर्ज किए गए हैं। उनका अनुक्रमांक भी अलग-अलग दर्ज किया गया है। इनमें स्व. अमरजीत बेदी का नाम अनुक्रमांक 253 और 358 पर दर्ज है। स्व. कुबेर सिंह चौधरी का नाम अनुक्रमांक 41 और 148 पर भी दर्ज है। वीएस गौतम का नाम अनुक्रमांक 420, 1176 और 1193 पर दर्ज है। पवन कुमार शुक्ला का नाम अनुक्रमांक 442 एवं 737 पर दो स्थानों पर दर्ज है। इसके अलावा भी अन्य गंभीर त्रुटियां रेडक्रास की वोटर लिस्ट में शामिल हैं।

उपहास का विषय बना चुनाव

रेडक्रास सोसायटी के चुनावों के लिए तैयार अंतिम मतदाता सूची 2024 उपरोक्त कारणों से उपहास का विषय बन गई है। इस सूची में वे नाम शामिल हैं जो जिले के बुद्धिजीवी वर्ग से आते थे या आते हैं। इनके नाम के साथ ‘उपहास’ का जुडऩा सही प्रतीत नहीं होता।

21 दिन पहले वार्षिक साधारण बैठक होना अनिवार्य

सूत्र बताते हैं कि नियमानुसार समिति की वार्षिक साधारण बैठक की सूचना 21 दिन पहले भेजा जाना अनिवार्य है जो कि नहीं की गई है।

नियमों को धता-बताते हुए समिति सचिव ने 28 फरवरी को पत्र जारी कर 5 मार्च को बैठक रख ली और उसी दिन चुनाव भी करवाने की घोषणा कर दी।

Spread The News

2 thoughts on “रेडक्रास सोसायटी के चुनावों में ‘स्वर्गीय’ करेंगे मतदान…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *