Human Trafficking : एमपी से अपहरण करके राजस्थान में बेची जा रहीं नाबालिग, मानव तस्करों तक पहुंची पुलिस, 3 गिरफ्तार

मानव तस्करी करने वाली दो महिलाओं समेत एक तस्कर के खिलाफ केस कायम

Human Trafficking : विनोद त्रिपाठी, भोपाल। एमपी से नाबालिग लड़कियों का अपहरण करके उन्हें राजस्थान में बेची जा रहा है।

राजधानी भोपाल से मानव तस्करी कर राजस्थान ले जाई गईं दो नाबालिग बालिकाओं के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है।

Read More… Attention : सावधान! छतरी लगाकर सिम बेचने वालों को परखें, वरना आपके साथ हो सकती है बड़ी ठगी

इस मामले में एक तस्कर युवक समेत 2 तस्कर युवतियों को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट जोन 2 कीं डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बुधवार की शाम बताया कि बागसेवनिया थाना पुलिस द्वारा एक अपहृत बालिका को झालाबाड़ राजस्थान से मानव तस्करो के चंगुल से छुड़ाया गया है।

14 साल की इस नाबालिग को खरीदने वाले युवक ने उससे जबरन फिजिकल रिलेशन भी बनाए।

इस बालिका को पुलिस ने इस गैंग के कब्जे से छुड़ाया। जबकि दूसरी नाबालिग अपने प्रयासों से मानव तस्कर महिलाओं के चंगुल से भाग आई।

भोपाल पुलिस ने मानव तस्करी करने वाली दो महिलाओ समेत एक तस्कर के खिलाफ केस कायम किया है। साथ ही इनसे पूछताछ जारी है।

डीसीपी से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के थाना बागसेवनिया में दो फरियादियों ने उपस्थित होकर अपनी बेटियों के गायब होने की सूचना 28 जून को पुलिस को दी।

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में तत्काल एक्शन को कहा। जिस पर से पुलिस टीम बनाई गई और फिर मुखबिर सक्रिय किए गए।

वारदात कुछ यूं हुई…

बगमुगलिया के एक व्यक्ति ने बागसेवनिया पुलिस को सूचना दी कि मेरी नाबलिग पुत्री 26 जून को सुबह करीबन 08.30 बजे घर से इंदौर दोस्त की शादी में जाने का बोलकर गयी।

जो दिनांक 28 जून 2024 तक घर वापस नहीं आयी है। सूचक से पूछताछ कर कथन लेख किये गये।

जिसने अपने कथन में बताया कि मेरी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका है। अत: प्रथम दृष्ट्या मामला धारा 363 भारतीय दण्ड विधान का पाये जाने से अपराध धारा सदर का कायम कर विवचेना में लिया गया।

दूसरा घटनाक्रम कुछ यूं…

थाना बागसेवनिया में दूसरे फरियादी ने भी कमोवेश यही घटनाक्रम बताया कि उसकी 14 साल की बेटी की नाबालिक बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहलाकर ले जाया गया है।

पुलिस ने इस मामले में भी अपहरण का केस कायम किया। साथ ही पुलिस लड़कियों की खोज में तेजी से सक्रिय हुई।

कड़ी से कड़ी जुड़ती गई…

पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि कुछ लोग भोपाल से बालिकाओं को बहला फुसलाकर राजस्थान ले जाकर बेच रहे हैं।

तब तत्काल पुलिस की एक टीम को झालाबाङ राजस्थान रवाना किया गया।

मोबाइल की टावर लोकेशन के आधार पर अपह्रत नाबलिक बालिका का पता पुलिस को पिन प्वाइंट मिला। तब पुलिस ने ग्राम घाटोली जिला झालावाड राजस्थान में तस्कर दुर्गालाल लोधा के घर दविश दी।

वहां बालिका बंद कमरे से बरामद हुई।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि अपहर्ता को भोपाल निवासी आरोपीया नजमा खान उर्फ रूबी कटाराहिल्स और संगीता हिर्वे समेत फरार आरोपीया सुनीता ठाकुर व उसका पति राम सिंह ठाकुर शादी में इंदोर जाने का प्रलोभन देकर, बहला फुसलाकर झालावाङ राजस्थान ले गए।

डेढ़ लाख से ज्यादा में बेची…

इनमें से एक बालिका को वहां 1 लाख 55 हजार मे तस्कर दुर्गालाल लोधा को बेच दिया।

अपह्रता ने पूछताछ में बताया कि तस्कर दुर्गालाल द्वारा घर मे बंद कर मारपीट कर जबर्दस्ती शारीरिक शोषण किया गया।

दूसरी बालिका भाग आई…

डीसीपी के मुताबिक एक अन्य अपहर्ता लङकी ने पूछताछ पर बताया कि मुझे साथ ले जाने वाली नजमा और संगीता पर शक होने पर चकमा देकर अकेली भाग आई।

Read More… Illegal Mining : ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम ने लिया एक्शन, 22 ट्राली अवैध रेत का स्टॉक जप्त

दो फरार आरोपियों की तलाश…

इस मामले में फरार आरोपी सुनीता निवासी लाबाखेड़ा और उसके पति राम की तलाश जारी है।

यह भी कर रही पुलिस…

भोपाल पुलिस इन मानव तस्करी के आरोपियों के मोबाइलों की कॉल डिटेल निकाल रही है। डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने कहा कि हो सकता है इससे पहले भी इन लोगों ने और बालिकाओं को बेचा हो।

इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए मामले में गहरी पड़ताल की जा रही है।

Spread The News

2 thoughts on “Human Trafficking : एमपी से अपहरण करके राजस्थान में बेची जा रहीं नाबालिग, मानव तस्करों तक पहुंची पुलिस, 3 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *