IC-814 The Kandhar Hijack : विवादों में घिरी ‘द कंधार हाईजैक’

डायरेक्टर ने दी सफाई

IC-814 The Kandhar Hijack : नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के बाद एक और फिल्म विवादों में घिर गई है।

दरअसल यह एक सीरीज है जो साल 1999 के कंधार प्लेन हाईजैक की घटना पर बनाई जा रही है।

इसका नाम ‘आईसी 814 : द कंधार हाईजैक’ है।

इस फिल्म में एक्टर विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण का किरदार निभाया है, जो प्लेन के हाईजैक के दौरान पायलट हैं। नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज की स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है।

आपको याद होगा कि इस घटना के तहत 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस का प्लेन आईसी -814, 176 पैसेंजर्स को लेकर काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए उड़ा था।

उड़ान भरते समय इस प्लेन को हाईजैक कर लिया गया था।

प्लेन को पांच नकाबपोश आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था।

यह आतंकवादी प्लेन को अमृतसर, लाहौर, दुबई होते हुए कंधार ले जाते हैं।

अब आपको विवाद के बारे में बताते हैं, जिन पांच आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक किया था वो सभी मुस्लिम थे।

जिनका नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर था।

लेकिन इस वेब सीरीज में इन आतंकवादियों के बदले हुए नाम भोला और शंकर रखे गए हैं।

बस, इसी पर विवाद छिड़ गया है।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

किरदार के बदले गए नाम को लेकर मूवी सीरीज डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रविवार को दावा किया कि इस घटना में शामिल आतंकवादियों ने एक-दूसरे के अलग अलग-अलग नामों यानी नकली नाम का इस्तेमाल किया था।

इस सीरीज को तैयार करने के लिए काफी रिसर्च की गई है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर्स कहा रहे हैं कि डायरेक्टर जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।

किसी ने लिखा कि आईसी- 814 की त्रासदी को एक हास्यास्पद कहानी में बदलकर, सिन्हा ने दिखाया है कि उनकी निष्ठा कहां हैं।

उनकी निष्ठा पीडि़तों या सच्चाई के साथ नहीं, बल्कि एक कपटी एजेंडे के साथ है जो हिंदू समुदाय को बदनाम करने का प्रयास है।

Read More…Chhindwara News : पुलिया के नीचे घुसी बस, 44 घायल, 18 नागपुर और छिंदवाड़ा रेफर

Read More…By Election : अपने ही बिगाड़ सकते हैं भाजपा का खेल

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *