सरपंच-उपसरपंच मिलकर सरकार को लगा रहे चूना!
Illegal Mining : जुन्नारदेव। वर्तमान में अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में जोरों पर किया जा रहा है।
यहां पर रेत माफिया लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन कर राजस्व विभाग को भारी क्षति पहुंचा रहे हैं।
सोमवार को जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रिछेड़ा के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत रिछेड में रेत के अवैध स्टॉक होने की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा।
Read More… MP In Action : इमलीखेड़ा पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के लिए खुशखबरी…
इस पर एसडीएम कामिनी ठाकुर द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और मौका स्थल पर राजस्व टीम को भेजा गया।
टीम को रेत का अवैध स्टॉक मिला।
राजस्व टीम में आरआई राहुल कावरिया एवं पटवारी दिनेश इंदुरकर शामिल रहे।
ग्रामीणों ने सरपंच और उपसरपंच के नाम से की शिकायत ग्राम पंचायत रिचेड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच पवन उईके एवं उपसरपंच रघुनंदन यदुवंशी की नामजद शिकायत की थी जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि अवैध रेत का कारोबार सरपंच और उपसरपंच के द्वारा किया जा रहा है।
शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए टीम गठित कार्यवाही की है जिसमें लगभग 22 ट्राली से अधिक अवैध रेत का जखीरा जप्त किया गया है।
उक्त मामले में जुन्नारदेव पुलिस भी मौका स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए हैं।
अलग-अलग जगह मिला रेत का स्टॉक प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की टीम को अलग-अलग ठिकानों पर अवैध रेत का स्टॉक मिला है।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रेत का उत्खनन कर ग्राम पंचायत के आसपास खेतों में अथवा अन्य स्थलों पर ही रेत का स्टॉक किया जाता है।
Read More… Chhindwara MP Interview : जिले के 23 लाख लोग खुद को सांसद महसूस करें इसलिए मैं ये करूंगा…
इसके बाद यह रेत इकलहरा, पालाचौरई सहित जुन्नारदेव क्षेत्र में अवैध रूप से परिवहन कर सप्लाई की जाती है।
इसमें मुख्य रूप से गांव के सरपंच और उप सरपंच की सहभागिता रहती है जिनके वाहनों से ही इस कार्य को अंजाम दिया जाता है।
One thought on “Illegal Mining : ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम ने लिया एक्शन, 22 ट्राली अवैध रेत का स्टॉक जप्त”