Influence : सड़क पर बना दिया स्टेज, पुलिस ने हटवाया

परासिया रोड पर घंटों लगा रहा जाम

Influence : छिंदवाड़ा। परासिया रोड पर आठवीं बटालियन एसएएफ गेट के सामने एक निजी पैथालॉजी लैब का उद्घाटन

राहगीरों के लिए सिरदर्द बन गया। उद्घाटन के मौके पर शुक्रवार शाम आयोजित कार्यक्रम के लिए

आयोजकों ने मुख्य मार्ग (परासिया रोड) बंद कर दिया और स्टेज बनवा दिया।

इससे दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम जग गया। राहगीरों को घंटों परेशान होना पड़ा।

इस बीच किसी ने कोतवाली पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंचे पुलिस और यातायात के जवानों ने

सड़क से स्टेज हटवाया और तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल करवाया।

कार्यक्रम के आयोजक पुलिस जवानों पर काफी देर तक स्टेज न हटाने को लेकर दबाव बनाते रहे।

पुलिस पर दबाव बनाने राजनीतिक रसूख का प्रयोग करने के भी प्रयास किए गए लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी।

Read More…Celebration : ‘सिंदूर’ की सफलता पर मनाया जश्न

Read More…Arbitrary : काम्पलेक्स बिकेगा तब बढ़ाएंगे मजदूरी !

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *