Instruction : ‘यात्रियों को न हो कोई परेशानी’

नागद्वारी मेले को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

Instruction : जुन्नारदेव। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जुन्नारदेव जनपद सभा कक्ष में आगामी नागद्वारी मेले

को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया। बैठक में मौजूद अधिकारियों से कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व

जिला पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने कहा कि मेले को लेकर व्यापक व्यवस्था बनाएं व

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होने निर्देश दिए कि मेला स्थल पर पानी, टेंट, बिजली व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष सावन माह में पचमढ़ी के समीप पर्वतों से होते हुए नागद्वारी मेले का आयोजन किया जाता है

जो कि रोमांचकारी व होता है। इस मेले में अधिकतर महाराष्ट्र क्षेत्र से आने वाले यात्री नागदेव की निमोटी,

जुन्नारदेव व तामिया होते हुए पचमढ़ी मेला स्थल पहुंचते हैं।

यह चर्चा भी हुई

प्राचीन पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला मंदिर में साफ सफाई एवं स्वच्छता, डैम के आसपास की टूटी रेलिंग

आदि मामलों को लेकर जब कलेक्टर ने जिम्मेदारों से सवाल किए तो

जनपद के अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए पूरी जवाबदेही जनभागीदारी समिति पर डाल दी।

कलेक्टर ने कहा कि विशाला तीर्थ स्थल को ट्रस्ट में लिया गया है जिसकी कार्यवाही जल्द की जाए।

जिला कलेक्टर द्वारा साफ सफाई के लिए नगर पालिका एवं जुन्नारदेव जनपद पंचायत को दिशा निर्देश दिए गए।

इसमें सभी उपस्थित पत्रकारों ने अपने-अपने सुझाव रखे जिसको कलेक्टर द्वारा सारे सुझाव संज्ञान में लिए।

बैठक में निर्देश दिए गए कि एमपीआरडीसी द्वारा बहुचर्चित उड़ान पुल का निर्माण कार्य 10 तारीख से पहले पूरा किया जाए।

संकेतक बोर्ड लगाए जाने निर्देश

कलेक्टर-एसपी ने यात्रा मार्ग में पर्याप्त संख्या में स्पष्ट साइनेज (संकेतक बोर्ड) लगाए जाने निर्देशित किया।

इनमें दिशा-निर्देश, दूरी, हेल्पलाइन नंबर और महत्वपूर्ण सूचनाओं का उल्लेख किया जाएगा।

बोर्ड में रेडियम का उपयोग करने कहा गया ताकि रात में भी यात्री उन्हें देख सकें।

ये रहे मौजूद

बैठक में अनुविभागीय दंडाधिकारी कामिनी ठाकुर, जनपद सीईओ रश्मि चौहान, सीएमओ नेहा सोनी,

बीएमओ सोनम यादव, थाना प्रभारी राकेश तिवारी, थाना प्रभारी जुन्नारदेव राकेश सिंह बघेल,

थाना प्रभारी दमुआ प्रमोद सिरसाम, थाना प्रभारी नवेगांव महेंद्र शाक्य एवं समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More…Public Problem : नाली में मिट्टी का भराव, बढ़ी जन परेशानी!

Read More…Viral : सांसद पदयात्रा के बीच भोपाल पहुंचे; कांग्रेस का सवाल- क्या ये भक्तों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं ?

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *