फिर सुर्खियों में कमलनाथ, बोले- मैं विदा होने के लिए तैयार, खुद को थोपना नहीं चाहता

भाजपा को लेकर बोले- आक्रामक प्रचार कर रही, डरना मत

अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होने एक सभा में मंच से ऐसी भावुक बातें कहीं कि वे एक बार फिर चर्चाओं में आ गए।

कमलनाथ ने कहा कि आपने मुझे इतने साल प्यार और विश्वास दिया। कमलनाथ को आप विदा करना चाहते हैं, यह तो आपकी मर्जी है, मैं विदा होने के लिए तैयार हूं, मैं अपने आप को थोपना नहीं चाहता। ये तो आपकी मन-मंशा की बात है।

ये बातें उन्होने छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा क्षेत्र के चांद में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। इसके साथ ही एक बार फिर वे मीडिया के लिए ‘ब्रेकिंग न्यूज’ बन गए।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूत और आक्रामक प्रचार कर रही है, लेकिन डरिएगा मत, ये इनका दिखावा होता है। आम जनता को आप समझाना। किसी का इंतजार मत करिएगा कि इसने मुझे बोला नहीं काम करने का। ये तो आपको खुद करना है। छह हफ्ते की तो बात है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि खुद भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आपको काम करना है। मुझे आप सब पर पूरा विश्वास है। आपने यह नींव बना के रखी है। इन बच्चों ने तो बनी बनाई नींव देखी, लेकिन यहां पर जो बुजुर्ग बैठे हैं उन्होंने नींव बनाई है। इस नींव को और मजबूत करें।

क्या भाजपा के पास राम मंदिर का पट्टा है?

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हर्रई भी पहुंचे। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा- क्या बीजेपी के पास राम मंदिर का पट्टा है? यह मंदिर सबका है, यह मंदिर जनता के पैसे से बना है।

मैंने तो 14 साल पहले ही सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया था। हम राम को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं। उन्होने धर्म और राजनीति को अलग रखने की बात कही।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *