नेताजी के नाम से रहता है कमरा बुक, और भी इंतजाम
Kanafoosee : छिंदवाड़ा। शहर की एक पॉश होटल में जमकर 52 पत्तों पर दांव लगाए जाने की कानाफूसी शहर में चल रही है।
बताया जाता है कि यहां एक नेताजी की आईडी से हमेशा कमरा बुक रहता है।
इस कमरे में शहर की कई बड़ी हस्तियां किस्मत आजमाने पहुंचती हैं।
अब हस्तियां बड़ी हैं तो दांव भी उस हिसाब से लगाए जाते हैं। कानाफूसी पर यदि यकीन करें तो
एक दिन में 10-15 लाख रुपए के दांव आराम से लग रहे हैं।
‘चांदी’ की ‘चमक’ की आड़ लेकर चल रहे इस काले काम के आयोजक सत्ताधारी दल से जुड़े एक नेताजी हैं।
हालांकि नेतागिरी इनका ‘पार्ट टाइम जॉब’ है। कभी कभार कोई खास काम पड़ता है तो ये नेताजी
अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के कार्यालय में नजर आ जाते हैं।
बाकी आजकल ये होटल में जाते और आते ही नजर आते हैं।

कानाफूसी तो ये भी है कि नेताजी के नाम से हमेशा बुक रहने वाले कमरे में कभी-कभार नागपुर
से भी विशेष सेवाएं देने अतिथि आते हैं। दरअसल नेताजी को अपने ऊपर इसलिए कांफिडेंस है
क्योंकि उनका मानना है कि उनके ऊपर ‘नर्मदा जी के सेवक’ की कृपा है इसलिए उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।
जबकि सच्चाई ये है कि इन्हें कोई फटे पत्ते में भी नहीं पूछता।
बहरहाल, नेताजी ये भूल रहे हैं कि कानून की नजर और हाथ दोनों की पहुंच बहुत दूर तक है।

Read More…Celebration : जन्मदिन पर चंद्रभान को बधाई देने नेताओं का लगा जमावड़ा
Read More…Action : एक के ‘चक्कर’ में 30 की हो सकती है ‘नपाई’