विरोधियों को दायित्वों से हटाने वरिष्ठों से लगवा रहा फोन
Kanafoosee : छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में अब सत्तारूढ़ भाजपा में ही अंतरद्वंद शुरू हो गया है।
भाजपा के ही नेता एक दूसरे का विरोध कर रहे हैं और ‘अपनों’ को ही ‘निपटाने’ में लग गए हैं।

दूसरी ओर कमजोर पड़ा विपक्षी दल कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा में चल रहे इस अंदरूनी घमासान के ‘मजे’ ले रही है।
पार्टी में चल रही कानाफूसी के अनुसार हाल ही में अमरवाड़ा के नितिन ने एक वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि से पार्टी के ही मुकेश की शिकायत की।

शिकायत के साथ उसने दबाव भी बनाया कि मुकेश को पार्टी के सभी दायित्वों से अलग कर दिया जाए।
Read More…Chhappal Kand : चप्पल कांड के बाद अमरवाड़ा नपा सीएमओ ‘गायब’
वरिष्ठ नेता ने भी नितिन के कहने पर फोन उठाया और घुमा दिया पदाधिकारियों को।
अब वरिष्ठ नेता की तो मजबूरी है सभी को साथ लेकर चलने की, लेकिन इससे नितिन खासा उत्साहित हो गया।
अब पार्टी में कानाफूसी चल रही है कि यदि वरिष्ठ नेता नितिन के कहने पर ऐसे ही फोन लगाते रहे तो पार्टी में विद्रोह रूपी ‘विस्फोट’ हो सकता है, क्योंकि इससे नितिन से ‘प्रताडि़त’ अन्य कार्यकर्ताओं को भी अपना भविष्य हाशिए पर नजर आने लगेगा…

वरिष्ठ नेता की छवि खराब होगी वह अलग… और सभी जानते हैं कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को ‘देवतुल्य’ माना जाता है।
Read More…Chhindwara News : 3 दिनों में 6 गायों की मौत!
बहरहाल, वस्तु स्थिति जो भी हो लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि नितिन की कारगुजारियों का खामियाजा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों को न भुगतना पड़े… क्योंकि ‘देवतुल्य’ नाराज तो समझो ‘देव’ नाराज।
2 thoughts on “Kanafoosee : अब ‘अपनों’ पर ही निशाना साध रहा नितिन!”