Kanafoosee : सांसद की छवि पर बट्टा लगा रहा ‘खोटी नीयत’ वाला चेहरा…!

अमरवाड़ा दौरे पर भी आसपास आता रहा नजर

Kanafoosee : छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में भाजपा के ही कुछ ऐसे चेहरे हैं जो लगातार सांसद की छवि पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं।

हाल ही में ‘मेरा सांसद, मेरा गांव’ अभियान के तहत सांसद बंटी विवेक साहू अमरवाड़ा विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर गए थे।

इस दौरान इन्ही में से एक ‘खोटी नीयत’ वाला चेहरा उनके इर्द-गिर्द ही नजर आता रहा।

बीते विधानसभा चुनावों से लेकर अब तक इस चेहरे पर ढेरों आरोप लग चुके हैं।

इनमें नगर पालिका के कामों में भारी भरकम कमीशन की मांग, नगर पालिका में सफाई का काम करने आई कंपनी की महिला कर्मचारी को ड्राइविंग सिखाने के बहाने छेड़छाड़,

Read More…Kanafoosee : अब ‘अपनों’ पर ही निशाना साध रहा नितिन!

एक शासकीय महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी, सरकारी नाला बेचना, पार्टी कार्यकर्ताओं के अधिकारों पर ‘डाका डालने’ जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं।

इन सबके बाद भी उक्त चेहरा वरिष्ठ नेताओं के पीछे-पीछे कहीं भी पहुंच जाता है।

इतना ही नहीं जिला मुख्यालय पर भी ये विवादित चेहरा नेताओं के निज कार्यालय तक पहुंच जाता है जिसे देखकर चर्चाएं शुरू हो जाती हैं।

पिछले कुछ दिनों में ये विवादित चेहरा सांसद के इर्द-गिर्द ज्यादा ही नजर आ रहा है।

अब कानाफूसी शुरू हो गई है कि इस विवादित चेहरे के चलते कहीं कोई गड़बड़ न हो जाए।

बहरहाल मामला जमकर चर्चाओं में बना हुआ है।

अब देखना यह है कि पार्टी कब तक इस चेहरे को वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों के आसपास फटकने का मौका देती है।

Read More…Chhindwara News : मोक्षधाम में शेड बनवाने सांसद ने लिखा कलेक्टर को पत्र

Spread The News

2 thoughts on “Kanafoosee : सांसद की छवि पर बट्टा लगा रहा ‘खोटी नीयत’ वाला चेहरा…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *