Lesson : बिना एजेंडा के मिलें नेता, न पीए हो न गनमैन

गुटबाजी खत्म करने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नसीहत

Lesson : भोपाल। प्रदेश भाजपा के नए कप्तान हेमंत खंडेलवाल ने सोमवार को भोपाल प्रदेश कार्यालय में

भाजपा जिला अध्यक्षों, संगठन प्रभारियों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली।

उन्होने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में भाजपा पदाधिकारियों, नेताओं, सांसद, विधायकों को बिना कारण भी कभी-कभी मिलना चाहिए। साथ में बैठकर चाय पिएं, भोजन करें।

न पीए हो न गनमैन और मुलाकात का कोई एजेंडा भी नहीं होना चाहिए। इससे आम जनता में सत्ता और संगठन में बेहतर समन्वय का संदेश जाएगा।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की इस नसीहत को जिला संगठनों में चल रही गुटबाजी को खत्म करने के पहले प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

मेरे नाम से किसी को एंटरटेन न करें

हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि- मेरे परिवार से मैं अकेला राजनीति में हूं। कोई भी खुद को मेरा नजदीकी बताकर लुभाए तो झांसे में मत आना। मेरा नाम लेकर कोई कुछ कहे तो भी भरोसा नहीं करना।

मैं पार्टी लाइन से अलग नहीं रहता, इसलिए मेरे नाम पर किसी को भी एंटरटेन न करें। भाजपा ही मेरा परिवार है, आप लोग ही मेरे सहयोगी हैं।

कार्यालय में न बैठें, फील्ड में जाएं

खंडेलवाल ने कुछ प्रदेश पदाधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग काम तो पूरे प्रदेश का संभालते हैं,

लेकिन सातों दिन भोपाल में ही दिखते हैं। कुछ मोर्चा पदाधिकारी तो 4-5 दिन प्रदेश कार्यालय में रहते हैं।

जिनके पास जहां जो दायित्व है, उन्हें वहां वक्त देना चाहिए।

मोर्चा के अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों को सातों दिन कार्यालय में रहने की कोई जरूरत नहीं है।

अपने प्रवास के कार्यक्रम बनाएं और कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय रहें।

25 जुलाई की डेडलाइन, बनाएं कार्यकारिणी

श्री खंडेलवाल ने जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए 25 जुलाई की डेडलाइन तय कर दी है।

सभी जिलाध्यक्षों को 25 जुलाई तक हर हाल में कार्यकारिणी के नाम भोपाल भेजने को कहा है।

इसके बाद संभागवार बैठकें कर इसे फाइनल किया जाएगा।

इसके साथ ही नगरीय निकायों में एल्डरमैन, नोटरी, कॉलेजों में जनभागीदारी, अदालतों में

सरकारी वकीलों की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश भी 25 जुलाई तक मांगी है।

प्रदेश में बचे हुए मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति और मंडल की कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया

अगले एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश जिलाध्यक्षों को इस बैठक में दिए गए हैं।

Read More…BJP News : भाजपा कार्यकारिणी : पहले टेस्ट फिर ट्रस्ट

Read More…Meeting : ‘चतुर्थ श्रेणी कर्मी के लिए भी निर्णय नहीं ले सकते, मिलें और अधिकार’

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *