यूटर्न : वीडियो जारी कर कहा- भाजपा में घुटन महसूस हो रही थी
Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा। 18 दिन पहले 1 अप्रैल को भाजपा ज्वाइन करने वाले छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके की आत्मा ने उन्हें ठीक मतदान के दिन झकझोर दिया जिसके बाद उन्होने यूटर्न ले लिया।
विक्रम ने वीडियो जारी कर नकुलनाथ को वोट देने की अपील कर दी। वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा में घुटन हो रही थी।
विक्रम ने भाजपा छोडऩे की बात तो कही है लेकिन कांग्रेस में वापसी की है या नहीं इस बारे में कुछ नहीं कहा है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर जो फोटो लगाई है, उसमें वे कमलनाथ और नकुलनाथ की फोटो निहारते दिख रहे हैं।
यह बोले वीडियो में…
छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके ने वीडियो जारी कर कहा, आज मैं आप सभी के सामने बिना किसी दबाव के अपनी एक महत्वपूर्ण बात रखने जा रहा हूं।
कुछ दिन पूर्व मैंने किसी राजनीतिक दल को जॉइन किया था। लेकिन, जिस दिन से मैंने जॉइन किया, उसी दिन से मेरे अंदर घुटन महसूस हो रही थी।
मुझे लग रहा था कि विक्रम तुम गलत कर रहे हो। तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो, जिस इंसान ने छिंदवाड़ा का विकास किया।
छिंदवाड़ा के लोगों की दुख दर्द में मदद की है। चाहे इलाज की बात हो, चाहे शिक्षा की बात हो, चाहे विकास की बात हो। वे हमेशा मदद करते आए।
यह भी पढ़ें… Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा में 79.18 प्रतिशत मतदान, पिछली बार से 3.21 प्रतिशत घटा
जीवन में राजनीति करने के अवसर बहुत आएंगे। भविष्य में मेरे साथ क्या होगा। मुझे अंदाजा नहीं है। लेकिन, आज अगर मैं अपने नेता कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ खड़ा नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने मुझे भी कहां से कहां पहुंचाने का काम किया।
छिंदवाड़ा का काम किया। आने वाले समय में जो मेरे साथ होगा, वह मुझे पता नहीं। लेकिन, मैं आप सब लोगों से अपील करना चाहता हूं कि पंजे का बटन दबाकर नकुलनाथ को विजयी बनाएं।
सैयद जाफर लेकर पहुंचे थे भाजपा कार्यालय
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में करने के लिए बकायदा अभियान चलाया जा रहा है। एक अलग न्यू जॉइनिंग टोली बनाई गई है।
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इसके मुखिया हैं। भाजपा विधायक संजय पाठक उनके सहयोगी हैं।
सबकी नजर छिंदवाड़ा पर थी। कमलनाथ के करीबियों को अपने पाले में लाने की लगातार कोशिशें की। इसमें बीजेपी को काफी हद तक कामयाबी भी मिली।
पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, विधायक कमलेश शाह, मेयर विक्रम अहाके सहित कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि विक्रम को भाजपा में लाने वाले छिंदवाड़ा के पूर्व कांग्रेस नेता सैयद जाफर थे।
वे ही विक्रम को लेकर सीएम हाउस पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें… Loksabha Election 2024 : फर्जी वीडियो के सहारे चुनाव जीतने की जुगत में कांग्रेस ?
कांग्रेस से आए अन्य नेताओं की विश्वसनीयता पर सवाल?
महापौर विक्रम अहाके के यू टर्न ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए अन्य नेताओं की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
उनके उठाए इस कदम के बाद भाजपा में चर्चा चल रही है कि जो नेता कांग्रेस से आए हैं उन्हें एक बार और टटोला जाए, ताकि बाद में फिर किसी का ‘जमीर जागा’ और उसने इस प्रकार वापसी का रास्ता अपनाया तो वह खुद का राजनीतिक ‘नुकसान’ तो करेगा ही भाजपा के लिए भी मुसीबतें छोड़कर जाएगा।
चुनावों में काम किसका किया?
लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दिन ही विक्रम ने वीडियो जारी कर नकुल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर दी।
अब पार्टी पदाधिकारियों को इस बात की चिंता सता रही है कि विक्रम ने 18 दिन जो चुनावी दौरे किए उसमें किस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।
अब भाजपा यह पता लगाने में लगी है कि विक्रम ने कहां-कहां दौरा किया और किससे क्या बोला। बहरहाल विक्रम के इस यूटर्न ने उनके भी राजनीतिक कैरियर को पूरी तरह दांव पर लगा दिया है।
One thought on “Loksabha Election 2024 : भाजपा ज्वाइन करने के 18 दिन बाद मेयर की आत्मा ने उन्हें झकझोरा, दिया नकुल को समर्थन”