Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा में 79.18 प्रतिशत मतदान, पिछली बार से 3.21 प्रतिशत घटा

पहले चरण के मतदान में सबसे ज्यादा यहीं सबसे ज्यादा वोट पड़े

Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग हो गई। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला।

चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक 79.59 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बार 3.21 प्रतिशत कम मतदान जिले में रिकार्ड किया गया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16-छिंदवाड़ा के दोनों जिलों छिंदवाड़ा व पांढुर्णा में लगभग शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।

मतदान के दौरान युवा, बुजुर्ग, महिला व अन्य मतदाताओं में मतदान के प्रति अपार उत्साह देखा गया एवं लोगों ने निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया तथा मतदाताओं ने प्रात: 7 बजे से ही मतदान करना प्रारंभ कर दिया था। कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें भी देखी गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा सिंह के साथ आदर्श मतदान केंद्र श्रीनाथ उच्चतर माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-2 बूथ क्रमांक 265 में आज मतदान किया।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपने परिवार के साथ भगवान श्रीचंद स्कूल के मतदान केन्द्र क्रमांक-236 में मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल द्वारा अपनी धर्मपत्नी के साथ एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय छिंदवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-259 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर राहुल कुमार पटेल, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, लेबर ऑफिसर संदीप मिश्रा व सहायक संचालक शिक्षा जनजातीय कार्य विभाग उमेश कुमार सातनकर सहित अन्य अधिकारियों ने अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर सपरिवार मतदान किया।

मास्टर ट्रेनर्स ने भी किया मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. पीएन सनेसर व स्टेट लेबल मास्टर टेनर्स राजेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर सपरिवार मतदान किया।

यह भी पढ़ें… Transfer List : सिम्स के विवादित डीन रामटेके का शहडोल तबादला!

युवा मतदाताओं में रहा उत्साह

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत युवा एवं नवीन मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।

युवा मतदाता दीप कुमार बत्रा व हरनुर बत्रा ने नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन जनपद ग्राउंड छिन्दवाड़ा में बनाये गये मतदान केन्द्र क्रमांक-218 में लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार अपना मतदान उत्साहपूर्वक किया, जबकि विधानसभा छिंदवाड़ा की सुश्री नेहा पाण्डे ने अपने मतदान केन्द्र में जाकर मतदान किया और अपने युवा साथियों से भी बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।

वरिष्ठ मतदाताओं ने भी निभाया फर्ज

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत लोकतंत्र के बुजुर्ग व वयोवृध्द प्रहरियों ने इस बार भी मतदान केन्द्र जाकर मतदान किया और अपना फर्ज निभाया। विधानसभा छिंदवाड़ा के मतदान केंद्र 254 मिट्टी परीक्षण कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 4 छिंदवाड़ा षष्ठी माता मंदिर वार्ड नंबर-43 में 72 वर्षीय श्रीमती शाहिदा बी, आदर्श मतदान केंद्र श्रीनाथ उच्चतर माध्यमिक शाला भवन के आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक-265 में 95 वर्षीय श्रीमती उर्मिला चौधरी, भगवान श्री चंद पब्लिक स्कूल के महिला मतदान केंद्र क्रमांक-236 में वार्ड नंबर 7 श्रीवास्तव कॉलोनी निवासी 78 वर्षीय श्री गंगा प्रसाद पाल व मतदान केंद्र क्रमांक-237 में 72 वर्षीय श्रीमती सरोज हरदिया, मतदान केंद्र क्रमांक-70 में 82 वर्षीय श्री अदालत साहू व मतदान केंद्र क्रमांक-68 में 77 वर्षीय रतन लाल यादव और विधानसभा अमरवाड़ा के मतदान केंद्र क्रमांक-230 तेन्दनीमाल में 87 वर्षीय वयोवृध्द मतदाता श्रीमती नन्ही उइके, ग्राम गुढ़ीछतरी पातालकोट निवासी भारिया मतदाता दंपत्ति 62 वर्षीय श्रीमती रामबाई भारती व 65 वर्षीय श्री माहुलाल भारती ने प्राथमिक शाला घाटलिंगा पातालकोट के मतदान केन्द्र क्रमांक-2 और विधानसभा अमरवाड़ा में ही वार्ड नंबर 6 अमरवाड़ा की निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी 81 वर्षीय श्रीमती सत्यवती जैन ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

विधानसभा चौरई के मतदान केंद्र क्रमांक-124 कौआखेड़ा में 84 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता श्रीमती कुरा मंगरोले ने मतदान कर अपना फर्ज निभाया।

यह भी पढ़ें… Loksabha Election 2024 : कांग्रेस विधायक के मॉल पर नगर पालिका ने चस्पा किया नोटिस

दिव्यांग मतदाताओं ने भी डाले वोट

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया। जिला दिव्यांग स्वीप आईकॉन हरिओम विश्वकर्मा ने मतदान केंद्र क्रमांक-198 बालक शासकीय प्राथमिक शाला भवन छिंदवाड़ा में जहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसी मतदान केन्द्र में स्वीप आईकॉन एवं अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सुश्री विनीता नेटी ने भी मतदान कर अन्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।

दिव्यांग मतदाता दिनेश तुमराम ने बूथ क्रमांक-255 महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला छिंदवाड़ा में और 48 वर्षीय दिव्यांग मतदाता श्री सुखदयाल उईके ने बूथ क्रमांक-242 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उल्लेखनीय है कि दिव्यांग मतदाताओं के लिये रैम्प, व्हील चेयर, छाया, पानी, स्वयंसेवी कार्यकर्ता आदि की व्यवस्थायें मतदान केन्द्रों पर की गई थी।

थर्ड जेंडर में भी नजर आया

उत्साह लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अन्य मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में मिट्टी परीक्षण कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक-4 छिंदवाड़ा वार्ड क्रमांक-43 के मतदान केंद्र क्रमांक-254 में राजेश्वरी किन्नर और रेशमा किन्नर ने मतदान कर अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित किया।

विधानसभा जुन्नारदेव में 3 अन्य मतदाता नंदिनी किन्नर, मोनिका किन्नर व रसीली किन्नर थे जिन्होंने ग्राम पंचायत कोल्हिया के मतदान केन्द्र क्रमांक-161 में मतदान कर विधानसभा में शत-प्रतिशत मतदान कर रिकार्ड बनाया।

इसी प्रकार विधानसभा विधानसभा अमरवाड़ा के 2 और परासिया व पांढुर्णा के एक-एक अन्य मतदाता ने शत-प्रतिशत मतदान किया।

विधानसभा छिंदवाड़ा में 8 में से 5 अन्य मतदाताओं ने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नव विवाहितों ने जोड़ों से किया मतदान

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नव विवाहित/ नव दंपत्तियों ने मतदान के प्रति अपने उत्साह को प्रदर्शित करते हुये शादी के जोड़ों में मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया।

विधानसभा छिंदवाड़ा के मतदान केंद्र रंगीनखापा में युवा मतदाता एवं सरपंच संजू गजभिये ने विवाह के उपरांत मतदान केन्द्र जाकर मतदान किया।

नव दम्पत्ति चिरंजीव यशवंत नागवंशी और सौ.का. अरुणा बेलवंशी ने मतदान केंद्र क्रमांक-164 निशानजानोजी पहुंचकर एक साथ मतदान किया और जागरूक मतदाता का संदेश दिया।

विधानसभा जुन्नारदेव में मतदान केन्द्र क्रमांक-156 पुरैनाखालसा में नव दम्पत्ति 25 वर्षी संध्या आरसे व 31 वर्षीय केशव प्रसाद भन्नारे और विधानसभा अमरवाड़ा के ग्राम साजवा में भी नव दंपत्ति ने विवाह के उपरांत मतदान केन्द्र जाकर मतदान किया।

हरोवारो बूथ रहा आकर्षण का केन्द्र

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्रों में विधानसभा जुन्नारदेव की जनपद पंचायत तामिया के ग्राम श्रीझौंत में पर्यावरण संरक्षण की थीम पर बनाया गया हरोवारो मतदान केन्द्र आकर्षण का केन्द्र रहा, जहां भारिया मतदाताओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में मतदान केन्द्रों में पहुंचकर उत्साहपूर्वक मतदान किया।

इसी प्रकार विधानसभा अमरवाड़ा और जुन्नारदेव के अन्य मतदान केन्द्रों में भी जनजातीय भारिया समाज के मतदाताओं और कलाकारों द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने की दृष्टि से जहां पारंपरिक वेशभूषा में मतदान केन्द्रों में पहुंचकर बढ़-चढ़कर मतदान किया, वही विधानसभा अमरवाड़ा के हर्रई के मतदान केंद्र क्रमांक 131,132,133 व 136 में भारिया समाज के कलाकारों द्वारा लोक गीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

Spread The News

One thought on “Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा में 79.18 प्रतिशत मतदान, पिछली बार से 3.21 प्रतिशत घटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *