Loksabha Election 2024 : राजपाल चौक में भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर चली लाठियां

पुलिस ने बलवा की धाराओं में दर्ज किया मामला

Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा। राजपाल चौक स्थित मराठी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के पास कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता मतदान के दिन आपस में भिड़ गए।

दोपहर लगभग 3 बजे शुरू हुए इस घटनाक्रम में दोनों ओर से पहले कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी फिर जमकर लाठियां भी भांजी गईं।

पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस विवाद को शांत करवाने में में टीआई कोतवाली उमेश गोल्हानी की प्रमुख भूमिका रही।

ये भी पढ़ें… Loksabha Election 2024 : भाजपा ज्वाइन करने के 18 दिन बाद मेयर की आत्मा ने उन्हें झकझोरा, दिया नकुल को समर्थन

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस और भाजपा के स्टाल मतदान केंद्र के पास लगे थे। दोपहर बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर कटाक्ष करने लगे।

मामला इतना बढ़ गया कि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता लाठी रॉड लेकर भाजपा की स्टॉल पर पहुंच गए और हमला कर दिया। इस बीच भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी पहुंच गए।

उन्होने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाठियों और बेस बॉल के बल्ले से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच मौजूद टीआई कोतवाली ने दोनों पक्षों को अलग किया और मामला शांत कराया।

इनके खिलाफ दर्ज किया मामला

इस विवाद के बाद पुलिस ने जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है उनमें अभिषेक गुप्ता की शिकायत पर विजय पांडे, शिखर पांडे, आशीष उर्फ पप्पू राय, गौरव चौरसिया, प्रशांत उर्फ बापू गायकवाड़, नितिन गौहर, दरेश मालवी, अनिल बोरले के विरुद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506, 147, 139, 341 के तहत और जितेंद्र पिता अर्जुन गौहर की शिकायत पर अभिषेक गुप्ता, यश गुप्ता, वंश गुप्ता, अजय साहू, हर्षित दाढ़े, योगेश साबले, अंश गुप्ता, भरत, ऋषि दोईफोड़े, विकास सोनटके, साहिल चौहान, विक्की कराड़े, वेदांत भट्ट, लक्की चौधरी और आशा गुप्ता के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 147, 139 व एससी, एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

ये भी पढ़ें… Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा में 79.18 प्रतिशत मतदान, पिछली बार से 3.21 प्रतिशत घटा

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *