कमलनाथ को फिर घेरा, परिवारवाद को ही लेकर लगातार बोल रहे हैं यादव
Loksabha Election 2024 : पांढुर्णा/सौंसर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एक बार फिर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर आए। वे लगातार कांग्रेस पर हमलावर बने हुए हैं और इस दौरे में भी उन्होने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला।
वे शनिवार की शाम को पांढुर्णा। सीएम यादव ने कहा-कमलनाथ जब भी घर आते हैं तो वे घर पर ही हेलीकॉप्टर उतारते हैं, क्या आप लोगों को कभी हेलीकॉप्टर में बिठाया है?
लेकिन प्रदेश सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि पांढुर्णा में अगर किसी जरूरतमंद की तबीयत खराब होती है तो मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा जाएगा।
सीएम मोहन यादव ने कहा छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में 16 लाख वोटर्स है। कांग्रेस ने जिले से किसी आदिवासी, ओबीसी या अन्य किसी वर्ग के व्यक्ति को सांसद नहीं बनाया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने परिवारवाद को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ और उनका परिवार छिंदवाड़ा में सांसद तो बनते रहे, लेकिन कभी छिंदवाड़ा के बच्चों को सांसद बनने का मौका नहीं मिला, यह क्षेत्र का अपमान है।
मोहन यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अब रो-रोकर सांसद बनाना पड़ रहा है। अगर काम किया होता तो आज रोना नहीं पड़ता।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कमलेश शाह और आदिवासी समाज का अपमान किया, हमने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया।
आप भी आदिवासी समाज के व्यक्ति को ही बना देते।

19 को होना है मतदान
लोकसभा 2024 चुनाव के पहले चरण का प्रचार-प्रसार जोरों पर है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस बार भाजपा कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। दोनों दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में स्टार प्रचारक मतदाताओं को साधने आ रहे हैं।
ऐसा रहा कार्यक्रम
सीएम डॉ. मोहन यादव देर शाम लगभग ७.३० बजे पांढुर्णा पहुंचे। यहां उन्होने रोड शो किया। रोड शो में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान सीएम ने पांढुर्णा में तीन शेर चौक पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
यहां आयोजित आमसभा को भाजपा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, पांढुर्णा भाजपा जिलाध्यक्ष वैशाली महाले ने भी संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।