Loksabha Election 2024 : ‘संजय श्रीवास्तव और आरके मिगलानी हर काम पर कमलनाथ जी की सहमति के बाद भी लगाते हैं अड़ंगे’

मेयर विक्रम अहाके की फर्जी आईडी से की गई पोस्ट

Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा। ‘कांग्रेस छोडऩे का कारण कमलनाथ जी का स्टाफ है संजय श्रीवास्तव और आरके मिगलानी है हर काम पे कमलनाथ जी की सहमति के बाद भी अड़ंगे लगाते थे।’

ये हम नहीं कह रहे…सोशल मीडिया पर ये पोस्ट नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके के नाम से बनाई गई एक आईडी से की गई है।

ये पोस्ट सोमवार 8 अप्रैल 2024 रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास की गई। इस पोस्ट के बाद कांग्रेस के गलियारों में खलबली मच गई। दरअसल लोकसभा चुनावों के मतदान को सिर्फ 10 दिन बचे हैं।

ऐसे में विक्रम अहाके के नाम से बनाई गई इस आईडी से इस प्रकार की पोस्ट होना किसी राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करता है।

इस फर्जी आईडी की शिकायत की है : विक्रम अहाके

इस आईडी से की गई इस पोस्ट को लेकर मेयर विक्रम अहाके ने बताया कि कोई उनके नाम से यह फर्जी आईडी चला रहा है। उन्होने इसकी शिकायत भी की है।

उन्हें अब तक यह पता नहीं चल सका है कि यह फर्जी आईडी कौन चला रहा है।

पांच हजार से अधिक फॉलोअर

मेयर विक्रम अहाके के नाम से बनाई गई इस फर्जी आईडी में उनके पांच हजार से अधिक फॉलोअर की संख्या नजर आ रही है। इस आईडी में विक्रम अहाके के नाम के साथ उनकी फोटो और पद ‘मेयर ऑफ छिंदवाड़ा’ भी लिखा गया है।

पेज के सामने बाकायदा पर्सनल ब्लॉग लिखा हुआ है।

‘गरम लोहे पर मारा हथौड़ा’

एक पुरानी कहावत है कि जब लोहा गरम हो तभी उस पर हथौड़ा मार देना चाहिए ताकि उसे मनमाफिक आकार आसानी से दिया जा सके। विक्रम अहाके के साथ भी यही हुआ।

मेयर विक्रम अहाके के नाम पर फर्जी आईडी चलाने वाले ने यह विवादित पोस्ट तब ही की है जब कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना (चुनमुन) ने कमलनाथ के स्टाफ पर आरोप लगाए।

हालांकि उन्होने इससे पहले भी पूर्व सीएम के स्टाफ की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए हैं लेकिन 8 मार्च को अक्षर भास्कर डिजिटल से बातचीत में एक बार फिर उन्होने इस मामले पर बेबाकी से अपनी बात रखी थी जो चर्चाओं में है।

https://www.facebook.com/share/p/Qb5JfgMyqyRZ7jQn/?mibextid=Nif5oz

उपरोक्त फेसबुक आईडी से विवादित पोस्ट की गई है।

Read More…

Loksabha Election 2024 : कमलनाथ के कर्मचारियों के कारण रोहना की रौनक में आई थी कमी!

Loksabha Election 2024 : आखिर कमलनाथ का साथ छेाड़ ‘कमल दल’ में शामिल हो गए दीपक

Spread The News

One thought on “Loksabha Election 2024 : ‘संजय श्रीवास्तव और आरके मिगलानी हर काम पर कमलनाथ जी की सहमति के बाद भी लगाते हैं अड़ंगे’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *