इंदौर में आयोजित हुई थी स्पर्धा
Mandideep News : मंडीदीप। रायसेन इंदौर में आयोजित तीसरी ट्रेडिशनल नेटबाल और पहली मैक्स नेटबाल प्रतियोगिता में रायसेन ने दोनों वर्गों में सिल्वर मेडल जीता है।
यह स्पर्धा 2 सितंबर से 4 सितंबर तक झ्न्दौर में आयोजित हुई।
स्पर्धा में प्रदेश के 17 जिलों की टीमों ने भाग लिया।
इन जिलों की टीमो को पछाड कर रायसेन और इंदौर की टीमे में ट्रेडिशनल नेटबाल और मैक्स नेटबाल के फाइनल मे पहुंची।
कोच श्री निसार ने बताया कि दोनों फायनल मैच रायसेन और इंदौर के बीच खेले गये जो कि काफी संघर्ष पूर्ण रहे।
दोनों ही फाइनल में मात्र एक बास्केट से हार कर रायसेन जिला उपविजेता बना और इंदौर को स्थानीय होने का फायदा मिला।
रायसेन जिले की इस उपलब्धि पर चावरा विद्या भवन के प्रचार्य, मैनेजर फादर साउल टोपो और फादर अलेक्स द्वारा खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी गईं।
जिला नेटबाल संघ के अध्यक्ष रवीश अग्रवाल व उपाध्यक्ष सद्दाम खान, वीरेंद्र सेन अन्य कार्यकारिणी के सदस्य प्रिया वर्मा,
प्रियंका गुप्ता, समीक्षा लोधी, मोहित पटेल कनिष्क पचौरी, मयंक आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
Read More…Chhindwara News : ऑस्ट्रेलिया से डेड बाडी लाने सांसद से मांगा सहयोग
Read More…Mandideep News : सीएम के पिता के निधन पर किए श्रद्धासुमन अर्पित