Mandideep News : अवैध शराब की तलाश में ढाबों पर की छापामार कार्रवाई

आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप

Mandideep News : मंडीदीप। आबकारी विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन में वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश से कंट्रोलर सुदीप तोमर,

की टीम ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग ओबेदुल्लागंज द्वारा मंडीदीप स्थित पोलाहा,

पिपरिया, नयापुरा, अर्जुन नगर एवं हाईवे किनारे बने ढाबों पर दबिश दी गई जिसमें 16 प्रकरण दर्ज हुए। 9 लोगों को मोके पर गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही में 149 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब, 198 पाव प्लेन मदिरा, 38 बोतल बियर, 95 पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 1800 केजी महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जिसका मूल्य 2 लाख 48 हजार 170 रुपये है।

इससे पहले भी आबकारी विभाग की कार्यवाही में तामोट, सररई, सिन्धी केम्प, अर्जुन नगर जैसे कच्ची शराब के अड्डों पर बड़ी कार्यवाही की गई थी।

इसमें 98 लीटर अवैध शराब एवं 2000 किलो महुआ लहान जब्त किया गया था।

सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि जिले में आबकारी उडऩदस्ता टीमों का गठन किया गया है।

ये टीमें प्रतिदिन अवैध मदिरा बेचने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही कर रहे हैं और आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Read More…Chhindwara News : 3 दलों ने 242 घरों में किया गया डेंगू लार्वा सर्वे

Read More…Chhindwara News : भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ली मैराथन बैठकें

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *