Memorandum : शोभायात्रा में ‘बिन बुलाए’ डीजे ने किया था माहौल बिगाडऩे का प्रयास!

युवाओं ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग

Memorandum : छिंदवाड़ा। रामनवमी पर हिंदू उत्सव समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में माहौल बिगाडऩे

का प्रयास किया गया। एक डीजे लगा वाहन शोभायात्रा में घुस आया और इस डीजे से नारेबाजी

कर कुछ लोगों ने माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया।

उक्त मामले में कुछ युवाओं ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए जांच कर

दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे शैलेंद्र मालवी, राहुल शर्मा, इंद्रजीत पटेल, अजय पटेल मनमीत साहू,

सिद्धार्थ साहू, भरत सिंह, रविद्र, अनिरुद्ध, अनिमेष, आशु, कुणाल शर्मा आदि ने

बताया कि 6 अप्रैल की शाम 4 बजे हिंदू उत्सव समिति द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर भगवान श्रीराम जी

की शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान फव्वारा चौक पर साउंड सिस्टम लगा एक ऑटो जबरन

शोभायात्रा में घुस आया। शोभायात्रा में व्यवधान पहुंचाने और माहौल बिगाडऩे के

उद्देश्य से कुछ लोगों ने नारेबाजी की। उपरोक्त युवाओं ने पुलिस से जांच की मांग की है

ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *