तामिया पहुंचे, शाम 4 बजे जाएंगे भालेआम
Minister Visit : छिंदवाड़ा। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल गुरूवार को जिले की
चार प्रमुख नदियों के उद्गम स्थलों का पूजन करेंगे। इससे एक दिन पहले बुधवार दोपहर बाद वे तामिया पहुंच गए।
शाम चार बजे जनपद पंचायत जुन्नारदेव के ग्राम इकलासामी (भालेआम) पहुंचेंगे और
कन्हान नदी के उद्गम स्थल का पूजन और भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे तामिया लौटकर रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रहलाद पटेल 8 मई की सुबह 8.30 बजे ग्राम बात्रा पहुंचेंगे। यहां वे दूधी नदी के उद्गम स्थल का पूजन करेंगे।
इसके बाद वे ग्राम छिंदी, चिमटीपुर और सुरलाखापा का भ्रमण करेंगे।
सुरलाखापा में वे सीता रेवा और शक्कर नदी के उद्गम स्थलों का पूजन करेंगे।
बताया जाता है कि नदी संरक्षण और जल-संवर्धन अभियान के चलते उनका ये दौरा बना है।
Read More…Arbitrary : काम्पलेक्स बिकेगा तब बढ़ाएंगे मजदूरी !
Read More…Success : चोर गिरोह से मिला 48 लाख 50 हजार रुपए का सामान