Morena News : मुरैना में खुला अल्फा इमेजिंग सेंटर

सीटी स्कैन और कलर्ड अल्ट्रा साउंड की सुविधाएं भी मौजूद

Morena News : विनोद त्रिपाठी, मुरैना। माया नगरी मुंबई स्थित लीलावती हॉस्पिटल समेत देश की राजधानी दिल्ली तक के बड़े अस्पतालों में रेडियोलॉजी का लंबा अनुभव लेने के बाद डॉक्टर शशांक गुप्ता अपने गृह नगर मुरैना लौटे हैं।

यहां उन्होंने सीटी स्कैन और कलर्ड अल्ट्रा साउंड की सुविधाओं वाला अत्याधुनिक अल्फा इमेजिंग सेंटर खोला है।

इससे यह होगा कि आजकल प्रेग्नेंसी में कराई जाने वालीं खास जांचें, जैसे कलर्ड अल्ट्रासाउंड और अन्य संबंधित जांच के लिए गर्भवती महिलाओं को ग्वालियर या आगरा नहीं जाना पड़ेगा।

ये जांचें मुरैना में ही हो जायेंगी।

कलेक्टर-एसपी ने किया उद्घाटन

गुरुवार को इस सेंटर का उद्घाटन मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना और एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने किया।

साथ ही जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राकेश गुप्ता समेत अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी इस समारोह में शामिल रहे।

डाक्टर केके गुप्ता के सुपुत्र

यहां बता दें कि डॉक्टर शशांक शहर के जाने माने फिजिशियन एमडी मेडिसिन डॉक्टर केके गुप्ता के सुपुत्र हैं।

जिनका मिल एरिया रोड पर कृष्णा हॉस्पिटल है। इसी कैंपस में यह अल्फा इमेजिंग सेंटर खोला गया है।

यह कहा कलेक्टर एसपी ने

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अस्थाना और एसपी चौहान ने डॉक्टर शशांक को दिए आशीर्वचनों में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

साथ ही इस बात की सराहना की कि मुंबई और दिल्ली के नामचीन हॉस्पिटल्स में एक्सपीरियंस लेने के बाद डॉक्टर शशांक चाहते तो वहीं यह सेंटर खोल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

बल्कि उन्होंने अपने होम टाउन में ये सेंटर खोला। इससे मरीजों को बहुत सुविधा होगी।

सीएमएचओ ने रोज एक मुफ्त जांच को कहा

समारोह में सीएमएचओ डॉक्टर शर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल में कोई रेडियोलॉजिस्ट नहीं है।

तो अगर डॉक्टर शशांक इस सेंटर पर किसी एक गरीब मरीज की रोज निशुल्क जांच करेंगे तो यह बहुत उत्तम होगा।

इस आग्रह को डॉक्टर शशांक ने सहर्ष स्वीकारा।

बहुत महंगी मशीनें लगाईं

कार्यक्रम का संचालन कर रहे मशहूर डेंटिस्ट डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित यह इमेजिंग सेंटर इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि ऐसी मशीनें अब तक मुरैना में नहीं थीं।

Read More… Morena News : सिपाही ने युवक से की मारपीट, घायल की शिकायत दर्ज कराने की बजाय सुलह के लिए दबाव बना रही पुलिस

ये मशीन कम रेडिएशन देकर मरीजों की बीमारी संबंधी इमेज लेने में कारगर होंगी।

खास बात तो ये है कि गर्भवती महिलाओं को जिन जांचों के लिए लंबा सफर करना पड़ता था, उन्हें अब दूर शहर जाने की जरूरत नहीं होगी।

ग्वालियर में भी नहीं ऐसी मशीनें

स्वयं डॉक्टर शशांक ने भी इस सेंटर पर स्थापित की गईं कलर्ड अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन मशीन के बारे में कहा कि इस लेबल की मशीनें अभी ग्वालियर में भी नहीं हैं।

आगरा से आए डॉक्टर दंपती

उद्घाटन समारोह में शहर के जानेमाने चिकित्सक तो आए ही, आगरा से डॉक्टर शशांक की बहन डॉक्टर नेहा और उनके पति गेस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर विवेक भी आए।

साथ ही डॉक्टर शशांक व उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर रुचि गुप्ता समेत मां सुधा गुप्ता और पिता डॉक्टर केके गुप्ता ने कलेक्टर एसपी और सीएमएचओ को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Read More… Morena News : ‘मुरैना में कानून व्यवस्था बर्बाद’

सभी ने की सराहना

समारोह में पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर आरसी बांदिल, आर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर सियाराम शर्मा, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अशोक गुप्ता, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर भार्गव, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीवल्लभ डंडोतिया, राकेश डंडोतिया, उद्योगपति संजय महेश्वरी, रवि माहेश्वरी, एचडीएफसी मैनेजर जलज पाठक, जैन मेडिकोज के मालिक पंकज जैन समेत कृष्णा हॉस्पिटल व अल्फा इमेजिंग सेंटर का स्टाफ मौजूद रहे।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *