कई बड़े नेताओं के माथे पर पड़े बल
MP Congress : भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी संगठन में जोश, उमंग और उत्साह भरने ‘बदलाव की बयार’ चलाने की जुगत में हैं।
इसके लिए उन्होने कवायदें भी शुरू कर दी हैं।
इससे कुछ बड़े नेताओं के माथे पर बल पड़ गए हैं।
जीतू पटवारी के फैसलों से कुछ बड़े नेता अपना वर्चस्व खतरे में मान रहे हैं।
बताया जाता है कि जीतू पटवारी प्रदेश में कांग्रेस के कई नियमों में बदलाव लाने जा रहे हैं।
पिछले दिनों उन्होंने प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ बैठक की थी।
इस बैठक में कई अहम फैसले किए गए है जिन्हें अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता होंगे प्रभारी, रखेंगे नजर
बताया जाता है कि कांग्रेस ने अब एक नया प्लान बनाया है।
इसके तहत जीतू पटवारी ने हर एक जिले में प्रदेश प्रवक्ता को प्रभारी बनाने का फैसला किया है।
ये प्रभारी अपने जिले में भाजपा सरकार के मंत्री, सांसदों और विधायकों के कामकाज पर नजर रखेंगे।
अगर उन्हें काम में किसी तरह की कोई कमी नजर आएगी तो तुरंत इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दी जाएगी,
जिसके बाद तत्काल एक्शन लिया जाएगा।
अब संभल कर रहें नेताजी
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बनाए गए इस नियम से राज्य के सभी कांग्रेस नेताओं के ऊपर
कभी भी एक्शन होने का खतरा मंडराने लगा है।
यहां तक कि अब मीडिया से बातचीत से पहले नेताओं को संबंधित डेटा जमा कर
प्रदेश मीडिया विभाग से विमर्श करना भी जरुरी होगा।
प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की छवि में बदलाव के लिए इस नए प्लान को बनाया गया है।
इनके कामकाज पर नजर रख किसी तरह की लापरवाही पर लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी।