MP Politics : ‘शाह’ ने ‘शाह’ को मंत्री बनाने दी हरी झंडी!

सीएम ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात, मंत्रियों के प्रभार वाले जिले भी तय

MP Politics : अक्षर भास्कर, भोपाल। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में हुए उपचुनाव में काफी मशक्कत से जीते भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश शाह के मंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

सीएम डॉ. मोहन यादव के भोपाल आते ही उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाने की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

इसके साथ ही हाल ही में कैबिनेट मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को विभाग आवंटन भी कर दिया जाएगा।

सरकार में शामिल सभी मंत्रियों को उनके प्रभार के जिले भी बता दिए जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान सूबे के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की पूरी स्थिति से उन्हें अवगत करवाया।

Read More… MP Politics : ‘राजा’ का ‘मंत्री’ बनना फिलहाल ‘खटाई’ में!

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह को मंत्री बनाए जाने हरी झंडी दे दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम की दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्रियों को जिलों को प्रभार देने पर मुहर लग गई है।

इसमें क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा जाएगा।

वहीं, इसके अलावा विजयपुर से छह बार के विधायक रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

उनके मंत्री पद की शपथ लेने के 9 दिन बाद भी रावत को विभाग का आवंटन नहीं हुआ है।

अब उनको विभाग का आवंटन भी हो जाएगा।

Read More… Bhopal News : शाह मंत्री बने तो छिंदवाड़ा-पांढुर्णा का मिल सकता है प्रभार

वरिष्ठ नेताओं से भी की मुलाकात

सूत्रों की मानें तो सीएम डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश से भी मुलाकात की।

सीएम ने वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश सरकार के कामकाज के साथ संगठन के क्रियाकलापों से भी अवगत कराया।

पहले तीन नामों पर विचार फिर ‘कमलेश फाइनल’

सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान पहले प्रदेश के तीन विधायकों को मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई थी लेकिन अंत में सिर्फ कमलेश शाह का नाम मंत्री बनाने के लिए फाइनल किया गया।

बहरहाल कमलेश शाह को मंत्री बनाए जाने को लेकर छिंदवाड़ा जिले विशेषकर पिछड़े आदिवासी क्षेत्र अमरवाड़ा विधानसभा में विकास के नए द्वार खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रहलाद पटेल को मिल सकता है जबलपुर का प्रभार

सूत्रों के अनुसार प्रहलाद पटेल को जबलपुर, कैलाश विजयवर्गीय को भोपाल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को उज्जैन, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को इंदौर, राकेश सिंह को सागर, राव उदयप्रताप सिंह को ग्वालियर का प्रभार दिए जाने की सूची पर मुहर लग गई है।

Spread The News

One thought on “MP Politics : ‘शाह’ ने ‘शाह’ को मंत्री बनाने दी हरी झंडी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *