व्याख्यान के साथ दिखाएंगे प्रेक्टिकल भी
Naturopathy : छिंदवाड़ा। यदि आपको जानना है कि मिट्टी से किन-किन रोगों का उपचार किया जा सकता है और कैसे किया जाता है तो आपके लिए पीजी कॉलेज में आयोजित व्याख्यान सुनना जरूरी है।
26 जून 2024 दिन बुधवार को पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में आयुर्वेदिक कॉलेज के नेचुरोपेथी और योग के डायरेक्टर डॉ. धनलाल शेंद्रे आ रहे हैं।
इनका व्याख्यान शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में प्रात: 9 बजे से 12.30 दोपहर बजे तक होना है।
Read More… MP In Action : इमलीखेड़ा पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के लिए खुशखबरी…
संत गाडगे सेवा समिति के अध्यक्ष भानुदास गोखे ने बताया कि डॉ. शेंद्रे व्याख्यान के साथ कई ऐसे उदाहरण भी बताएंगे जिससे मिट्टी के औषधीय गुणों के प्रभाव देखे भी जा सकते हैं।
उन्होने स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए इस कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर मिट्टी के द्वारा रोगों के उपचार पर व्याख्यान में शामिल होने कहा है।
Read More… Chhindwara MP Interview : जिले के 23 लाख लोग खुद को सांसद महसूस करें इसलिए मैं ये करूंगा…
उन्होने बताया कि नेचुरोपैथी में बिना दवाई के मिट्टी से उपचार कैसे होता है इसका प्रत्यक्ष प्रैक्टिकल करके दिखाया जाएगा।
कौन हैं डॉ. धनलाल शेंद्रे
डॉ. धनलाल शेंद्रे अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली के क्षेत्रीय मंत्री हैं। वे Indian Naturecure Practitioner Association के उपाध्यक्ष, योग प्राकृतिक चिकित्सालय एवं प्रशिक्षण संस्थान के विभाग प्रमुख और Shri Ayurved College,Pakwasa Rungaly Nagpur के Director भी हैं।