उपनिरीक्षक आकाश मेश्राम की ‘गहन’ निरीक्षण वाली टीप से खुली पोल
Negligence : छिंदवाड़ा। जिले का आबकारी विभाग कितनी गंभीरता से काम कर रहा है उसकी एक बानगी यह मामला है।
इस मामले से पता चलता है कि शहर के रेस्टारेंट बार को लाइसेंस देने के लिए जो निरीक्षण किया जाता है वह
कितना ‘गहन’ होता है। विभाग की इस ‘गहनता’ की पोल आबकारी उपनिरीक्षक आकाश मेश्राम की एक टीप से खुल गई।
दरअसल शहर में संचालित रेस्टारेंट बार को लाइसेंस देने की प्रक्रिया में उस स्थल का निरीक्षण करना
भी शामिल होता है जिस स्थान पर रेस्टारेंट बार संचालित किया जाना है।
छिंदवाड़ा शहर में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त क्रमांक 2 आकाश मेश्राम वर्तमान में यह निरीक्षण करते हैं।
आश्चर्य की बात है कि स्थल निरीक्षण के दौरान उन्हें बेसमेंट और प्रथम तल में फर्क समझ नहीं आया।
गुरैया रोड पर स्थित यारी रंस्टारेंट बार रानी कोठी लॉन से कुछ आगे स्थित एक काम्पलेक्स में प्रथम तल
पर संचालित किया जा रहा है। उन्होने 6 जनवरी 2025 को जिला आबकारी अधिकारी के नाम निरीक्षण
के संबंध में लिखे पत्र में टीप लिखी है कि ‘मेरे द्वारा रेस्तरां भवन एवं आसपास के क्षेत्र का गहनता से निरीक्षण किया गया।रेस्तरां भवन मुख्य बिल्डिंग के बेसमेंट में अवस्थित है। इस बेसमेंट में प्रवेश करने के लिए 04 प्रवेश मार्ग हैं।’
जबकि हकीकत ये है कि यारी रेस्टारेंट बार काम्पलेक्स के प्रथम तल पर स्थित है और इसमें प्रवेश के लिए 4 मार्ग नहीं है।
दो लाइसेंस के लिए एक जैसी टीप
आबकारी उपनिरीक्षक आकाश मेश्राम ने यह टीप सिर्फ यारी रेस्टारेंट बार के लिए नहीं लिखी बल्कि
उड़ता पंजाब रेस्टारेंट बार के लिए भी यही टीप जस की तस लिखी है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे किस ‘गहनता’ से अपने कर्तव्यों की निर्वहन कर रहे हैं।
आरटीआई में भी दे दी भ्रामक जानकारी!
इतना ही नहीं यह गलत और भ्रामक जानकारी उन्होने विभाग को तो दी ही साथ में आरटीआई में भी
आवेदक को सत्यापित प्रतिलिपि के रूप में उपलब्ध करा दी।
उस पर सोने पर सुहागा ये कि जिस कर्मचारी ने जानकारी तैयार कर ‘साहब’ के समक्ष हस्ताक्षर करने रखी
न तो वह इसे समझ सका और न ही ‘साहब’ ने हस्ताक्षर करने से पहले इस पर नजर मारना जरूरी समझा।
सब ‘दक्षिणा’ की माया…!
इस मामले में सूत्र बताते हैं कि यह सब ‘दक्षिणा’ की माया है।
जिसे बार लाइसेंस चाहिए वह चढ़ावे में अच्छी-खासी ‘दक्षिणा’ दे देता है तो उसका ‘गहन’ निरीक्षण बिना स्थल पर जाए भी हो जाता है।
Read More…Construction : नपेगा कांग्रेस के युवा नेता का काम्पलेक्स
Read More…Rudeness : बद्तमीज वेटर और मालवा होटल!