आज और कल छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे वसूली काउंटर
Nigam Tax : छिंदवाड़ा। वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने में मात्र 2 दिवस ही शेष है, जिसमें से रविवार को सामान्य
अवकाश एवं सोमवार को ईद के अवसर शासकीय अवकाश होगा।
नगर पालिक निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर 30 एवं 31 मार्च को मुख्य कार्यालय,
जोन कार्यालय कुकड़ा जगत, वार्ड नंबर 5 सेवा सदन, जगन्नाथ स्कूल, चंदनगांव एवं लोनिया करबल
जोन के संपत्ति कर एवं जलकर के संग्रहण काउंटर प्रतिदिन के कार्यालय समय पर खुले रहेंगे
तथा जोन के अन्य कर्मचारी भी कार्यलय में उपस्थित रह कर वसूली संबंधी कार्य में सहयोग करेंगे।
इसके साथ ही निगमायुक्त के आदेश पर सभी 48 वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षक एवं जलकर
वसुलिकर्ता वार्ड में कर संग्रहण का कार्य करेंगे।
निकाय क्षेत्र के करदाता तथा उपभोक्ता अपने संपत्ति कर एवं जलकर का भुगतान निगम कार्यालय,
जोन कार्यालय अथवा वार्ड के कर संग्रहकर्ता को कर सकते हैं।
इसके साथ ही ई-नगर पालिका सिटीजन ऐप के माध्यम से करदाता सीधे घर बैठे
अपने संपत्ति कर एवं जल उपभोक्ता प्रभार की राशि जमा कर सकते हैं।
Read More…Feedback : महापौर और निगमायुक्त ने लिया स्वच्छता का फीडबैक
Read More…Rail Transport : एक-दो दिन में शुरू हो सकती है रीवा-इतवारी एक्सप्रेस!