Pandhurna News : बोरपानी के बाद अब कोंढाली में हैजा का ‘कहर’

दो दर्जन से अधिक ग्रामीण चपेट में

Pandhurna News : पांढुर्णा। जिले के बोरपानी गांव में उल्टी-दस्त के प्रकोप के बाद अब कोंडाली गांव हैजा की चपेट में आ गया है।

गांव में उल्टी-दस्त के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं।

शुक्रवार तक तकरीबन दो दर्जन से अधिक मरीज उल्टी-दस्त के मिले हैं।

इनमें से करिश्मा पति विजय भलावी की हालत गंभीर होने पर उससे 108 एंबुलेंस से नांदनवाड़ी अस्पताल से पांढुर्णा सिविल अस्पताल में भर्ती किया है।

कोंडाली गांव में हैजा पीडि़तों का उपचार नांदनवाड़ी अस्पताल में चल रहा है।

अचानक उल्टी-दस्त के मरीज बढऩे से फिर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर किस वजह से दोनों गांव में हैजा फैला है।

इसका जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं है।

पीएचई विभाग के एसडीओ सुभाष गाडगे अभी भी बोर का पानी शुद्ध होने की बात कह रहे हैं।

इस मामले में बीएमओ डॉक्टर दीपेंद्र सलामे का कहना है कि सूचना के बाद कोंडाली में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है।

Read More…Chhindwara News : बंद ओपन कास्ट में मिला लापता युवती का शव

Read More…Chhindwara News : सफाई कर्मी से मारपीट, प्रकरण दर्ज

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *