Pandhurna News : चिचखेड़ा : 24 घंटों में 63 अस्पताल में भर्ती

40 साल पुरानी पाइप लाइन में लीकेज, बंदर जा रहा दूषित पानी

Pandhurna News : पांढुर्णा। ग्राम चिचखेड़ा में उल्टी-दस्त के प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

बीते 24 घंटे में 63 मरीज सिविल अस्पताल भर्ती हुए हैं।

15 से अधिक मरीजों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्रशासन की टीम गुरुवार को चिचखेड़ा गांव पहुंची।

वहां हालातों की जानकारी ली तो पता चला कि गांव की नालियों से दूषित पानी बाहर बह रहा था।

40 साल पुरानी पाइपलाइन लीकेज होने की जानकारी भी टीम को मिली।

गुरुवार को पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा, एसडीएम नेहा सोनी, तहसीलदार विनय ठाकुर, सीईओ ललित चौधरी, नायब तहसीलदार संध्या रावत चिचोखेड़ा गांव पहुंचकर हालातों की जानकारी ली।

इस दौरान अधिकारियों को गांव में हर जगह पर गंदगी मिली।

कलेक्टर ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर घर और आसपास की साफ सफाई रखने की अपील की।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सरपंच और सचिव की लापरवाही से उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला है।

उन्होंने गांव की गंदगी को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीण इन दोनों की लापरवाही पर भड़क गए।

गांव में बढ़ते उल्टी-दस्त के प्रकोप को देखते हुए कुएं के पानी की सप्लाई कलेक्टर अजय देव शर्मा के निर्देश पर बंद कर दी गई है।

अब टैंकरों से गांव में पानी की सप्लाई की जा रही है।

Read More…Chhindwara News : सैनिक, ऋषि, देव सहित पितरों का किया तर्पण

Read More…Chhindwara News : आपरेशन अभिमन्यु : मनचलों का निकाला जुलूस

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *