सामाजिक कार्यकर्ता ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
Pandhurna News : सौंसर। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रंजन धोते ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर लोधीखेड़ा से नरखेड़ तक रेल सुविधा शुरू किए जाने की मांग की है।
उन्होने लिखा है कि पूर्ववर्ती छिंदवाड़ा जिला के सौंसर विकासखंड के लोधीखेड़ा क्षेत्र के सैकडों गावों के लाखों लोग यातायात सुविधा से वंचित है।
गावों में यातायात की सुविधा नहीं होने के कारण लोग सैकड़ों मील पैदल चलकर तहसील मुख्यालय में आते है जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पडता है।
उन्होने लिखा है कि यातायात की सुविधा नहीं होने से आर्थिक और सामाजिक विकास की गति क्षेत्र में धीमी है।
क्षेत्र के नागरिक विगत कई वर्षो से लोधीखेड़ा से नरखेड तक लगभग 60 किमी दूरी तक रेल पटरी बिछाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों ने इस मांग पर ध्यान नहीं दिया।
इस मांग को पूरा किया होता तो विकास की गति और भी अधिक तेज होती।
नए जिले पांढुर्णा के लिए साधन नहीं
रंजन धोते ने पत्र में लिखा है कि सौंसर लोधीखेड़ा के आसपास बसे हुए गांवों में सातनुर, पारडसिंगा, खैरी तायगांव, कबर पिपला, सावंगा बोरगांव, तिनखेडा, साईखेड़ा ईत्यादि बड़े ग्रामों के निवासियों को नव गठित जिला पांढुर्णा जाने के लिये कोई साधन नहीं है।
इनको लम्बी दूरी तय कर सौंसर होते हुये जिला मुख्यालय पांढुर्णा जाना पड़ता है।
पूर्ववर्ती जिला छिंदवाड़ा जाने के लिये उपरोक्त गावों के नागरिकों को यातायात की कोई समस्या नहीं थी किंतु पांढुर्णा जाने के लिये यातायात की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।
ये भी तर्क दिया
रंजन धोते ने पत्र में रेलमंत्री को ये भी तर्क दिया है कि लोधीखेड़ा से नरखेड़ तक रेल पटरी बिछाना अति आवश्यक हो गया है।
लोधीखेड़ा, तिनखेड़ा, साईखेन पाटी, मोहगांव, बड़चिचोली होते हुये महाराष्ट्र के सावरगांव होते हुए नरखेड़ से कम समय में पांढुर्णा पहुंचा जा सकता है।
पांढुर्णा के आगे जरूड, वरुड, मोर्शी होते हुये आगे अमरावती सहित महाराष्ट्र के अन्य बड़े शहरों से संपर्क स्थापित हो सकते हैं जिससे क्षेत्र के लोगों के व्यापारिक, सामाजिक संबंध मजबूत हो सकते हैं।
Read More…Pandhurna News : 64 वर्षों से लगातार विराज रहीं मां शेरावाली
Read More…Chhindwara News : भवन का लोकार्पण हुआ नहीं, तोड़कर नया बनाने की तैयारी