Pandhurna News : बुजुर्ग गायब, नदी में बहने की आशंका

तुरनी गांव अपने घर जा रहा था

Pandhurna News : पांढुर्णा। जिले में नदियों में लोगों के बहने का सिलसिला जारी है।

एक महीने में जाम, सरपा और कन्हान नदी में 4 लोग बह चुके हैं।

शुक्रवार को कन्हान नदी पार करते समय एक 65 साल के बुजुर्ग के नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार लापता बुजुर्ग का नाम सोमा पिता रामलाल कायदा है।

जिसकी उम्र 65 साल है।

वह तुरनी गांव का निवासी है।

बुजुर्ग निमनि गांव अपने घर जा रहा था।

संभवत: कन्हान नदी पार करते समय नदी के तेज बहाव में बह गया।

देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका।

हालांकि बुजुर्ग के परिजन और सौंसर पुलिस तलाश कर रही है।

शनिवार को एसडीआरईएफ की टीम बुलाई जाएगी जो नदी में उसकी तलाश करेगी।

Read More…Chhindwara News : देखते ही देखते 4 बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई महिला

Read More…Pandhurna News : आईजी ने पांढुर्णा में लगाया पुलिस दरबार

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *