6 वार्डों के 40 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई
Pandhurna News : पांढुर्णा। बिजली बिल भुगतान न करने वालों पर कंपनी ने कार्रवाई करते हुए उनके बिजली कनेक्शन काट दिए।
यह कार्रवाई 6 वार्डों के 40 से अधिक उपभोक्ताओं पर की गई।
कार्रवाई के दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने विवाद भी किया लेकिन उनकी एक नहीं चली।
बताया जाता है कि इन बकादारों पर दो से तीन माह तक का बिजली बिल बकाया था।
कनेक्शन काटने से पहले कर्मचारियों ने बकायादारों से बिजली बिल की राशि का भुगतान करने कहा था।
जिन्होने जमा नहीं किए उन पर कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई टेकडी वार्ड, आजाद वार्ड, घनपेठ वार्ड, जाटबा वार्ड, वसई वार्ड और महावीर वार्ड में की गई।
बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता नितिन डेहरिया ने बताया कि सभी बकायदारों पर 3 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया था।
बार-बार अपील करने के बावजूद इन्होंने बिजली बिल जमा नहीं किए है।
इसलिए कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है।
Read More…Chhindwara News : ‘करोड़ों की जमीन कौडिय़ों के दाम बेच दीं’
Read More…Chhindwara News : स्व. रमेश ताम्रकार के शोक संतप्त परिवार से मिले सांसद