Pandhurna News : किसानों ने मांगी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बिजली

भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की सात सूत्रीय मांग पूर्ण करने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Pandhurna News : पांढुर्णा। भारतीय किसान संघ जिला पांढुर्णा के तत्वावधान में किसान वर्ग द्वारा किसानों की सात सुत्रीय मांग पूर्ण करने प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

इसमें किसानों की निम्न 7 बिन्दुओं की मांग यथा शीघ्र स्वीकृत किये जाने की मांग की। इसमें बिजली कम्पनी द्वारा 1 एचपी से 2 एचपी, 3 एचपी से 5 एचपी एवं 5 एचपी से 7.1/2 एचपी, 7.1/2 से 9 एचपी विद्युत भार बढाया गया है।

इससे किसानों पर अतिरिक्त भार आ रहा है।

जहां पर भी जलाशय है वहां पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाने, ग्राम भंदारगोंदी, राजना, घोगरी, टेमनी, हिवरा सेनाडवार किसानों को कपिल धारा के अंतर्गत कुएं बनाए परंतु भरपूर पानी लगने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं दिए गये।

इन किसानों को नि:शुल्क पोल सहित बिजली कनेक्शन प्रदान करने।

पांढुर्णा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 6 घंटे बिजली दी जा रही है और उसमे भी बीच बीच में बिजली कटौती की जाती है।

मात्र हमें 2 या 3 घंटे बिजली मिल रही है।

किसानों को सुबह 8 बजे निरंतर शाम 6 बजे तक 3 फेस बिजली प्रदाय करने, जिन किसानों को नया कनेक्शन लेना है उस कुंआ एवं बोर आदि पोल से दूरी पर है उन किसानो को पोल एवं विद्युत कनेक्शन नि:शुल्क व्यवस्था करने।

जिले के समस्त डेम जो मौजूद है उन्हें जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों की साफ-सफाई कर अतिशीघ्र सिंचाई हेतु किसानों को पानी उपलब्ध किया जाए।

कपिल धारा के अंतर्गत यदि किसान एक ग्राम में निवास करता है तथा भूमि अन्य ग्राम में है उन किसानों को कपिल धारा योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

क्या इस योजना का लाभ किसानों को शासन द्वारा देने।

किसानों की समस्या का अतिशीघ्र समाधान किये जाने की मुख्यमंत्री से मांग की गई।

मांग पत्र सौंपते समय दुर्गादास बारंगे, प्रकाश डोंगरे, किरण पराडकर, राजेन्द्र नखाते, नीलेश कलसकर, रोशन कलम्बे, विनोद सातहाते, पुण्या इवनाती, शेषराव सिरसाम, प्रल्हाद इवनाती आदि के साथ अनेक किसान उपस्थित रहे।

Read More…Pandhurna News : ऑप्टिकल फाइबर डालते समय लगी आग

Read More…Chhindwara News : शुभ धनतेरस : मंडी में बंपर आवक सरकारी कर्मचारियों को भी मिला वेतन

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *